-
दुनिया के सबसे अमीर एथलीट चैंपियन बॉक्सर फ्लॉएड मेवेदर अपने से आधी उम्र की एक लड़की को अपना दिल दे बैठे हैं। 38 साल के मेवेदर को 19 साल की रमारनी बॉल से मोहब्बत हो गई है। बॉल ब्रिटेन में एक दुकान में बतौर सेल्स असिस्टेंट काम करती हैं। सेंट्रल इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में काम करने वाली इस लड़की को मेवेदर अपने साथ जहाज में बैठाकर अमेरिका ले आए। आगे की स्लाड्स में जानें मेवेदर से कैसे मिलीं रमारनी, साथ में देखें रमारनी की फोटोज (Source: Instagram)
-
बॉक्सिंग से रिटायरमेंट ले चुके मेवेदर कुछ दिनों पहले छुट्टियां मनाने ब्रिटेन आए थे। यहीं उनकी मुलाकात 19 साल की रमारनी से हुई थी। रमारनी एक उभरती हुई सिंगर हैं। फैंस से मिलने के दौरान ही मेवेदर की नजर उन पर पड़ी। (Source: Instagram)
-
मेवेदर जिस इवेंट में गए थे, वहां उनसे मिलने के लिए इस लड़की ने 600 पाउंड खर्च करके टिकट लिया था। (Source: Instagram)
-
इवेंट के खत्म होने के बाद मिस बॉल इस बॉक्सर के साथ रॉल्स रॉयस की पिछली सीट पर बैठी नजर आईं। (Source: Instagram)
-
मुलाकात के हफ्ते भर के अंदर ही मेवेदर इस लड़की को अपने प्राइवेट जेट में बैठाकर अमेरिका ले आए। (Source: Instagram)
-
-
मिस बॉल्स के पहले मेवेदर का नाम डोरली मेडिना के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, उनकी शादी जोसी हैरिस से हुई थी, जिससे उनके तीन बच्चे भी हैं। (Source: Instagram)
-
मेवेदर अपनी शानोशौकत के लिए जाने जाते हैं। वे अपनी दौलत और गाडि़यों के साथ कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं। (Source: Instagram)
-
मिस बॉल्स ने मेवेदर के जेट के अंदर की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है-जेट लाइफ। (Source: Instagram)
-
मिस बॉल्स अब बेहद चर्चित हो चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 41 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स बन चुक ेहैं। (Source: Instagram)