-
शनिवार 13 जनवरी से न्यूजीलैंड में अंडर 19 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है । अंडर 19 वर्ल्ड कप हमेशा से क्रिकेट को बेहतरीन खिलाड़ी देता आया है। इस साल भी कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेंगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने खेल के जलवे दिखा चुके हैं तो वहीं कुछ ने टी-20 मैचों में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन खिलाड़ियों से कोई जल्द ही आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलता भी दिख सकता है। आगे की स्लाइड्स में देखिए अंडर 19 वर्ल्ड कप के वो पांच खिलाड़ी जिनके प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी निगाहें…
जेसन संगा ऑस्ट्रेलिया के उभरते युवा बल्लेबाज है। उनके नाम रिकी पॉन्टिंग के बाद सबसे कम उम्र में ऑस्टेलिया की तरफ से शतक जड़ने के रिकार्ड है। इस वर्ल्ड कप में उनके ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलने के सपने को भी पंख लग सकते हैं। -
बांग्लादेशी बॉलर अफिफ हुसैन अपने पहले ही टी-20 मैच में 21 रन पर पांच विकेट झटक चुके हैं। अफिफ बांग्लादेश की टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता हैं।
16 साल के मुजीब ज़ैद्रन अफगानिस्तान के स्पिन बॉलर हैं। रफ्तार और बॉल के फेकेंने के स्टाइल में उनका मिश्रण उन्हें घातक बनाता है। मुजीब बांग्लादेश के खिलाफ 19 रन पर सात विकेट झटक चुके हैं जिसके दम पर अफगानिस्तान बांग्लादेश को ऑल यूथ सीरीज में मात दे पाई। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हैं। पाकिस्तान में हमेशा से तेज गेंदबाजी का क्रेज रहा है। शाहीन ने पाकिस्तान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39 रन पर आठ विकेट झटके हैं जो की एक रिकॉर्ड है। शाहीन के प्रदर्शन पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अंडर 19 वर्ल्ड कप का पदर्शन निर्भर करेगा। -
शुभम गिल भारतीय अंडर 19 टीम पर नंबर तीन पर खेलते हैं। टीम के कोच राहुल द्रविड़ स्वयं नंबर तीन पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रह चुके हैं। ऑल यूथ सीरीज में शुभम इंग्लैंड के खिलाफ 351 रनों की पारी खेल चुके हैं। गिल के प्रदर्शन पर भी भारतीय चयनकर्ताओं का निगाहें रहेंगी।