-
रूस में 14 जून से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम के साथ देश के लिए धमाकेदार खेल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अपने शानदार खेल को लेकर तो रोनाल्डो अक्सर ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन अपने अफेयर्स के कारण भी इस खिलाड़ी ने कई बार मीडिया में सुर्खियां बटोरी हैं। एक बार फिर रोनाल्डो खबरों में छाए हुए हैं, इस बार वह अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज के साथ जल्द ही शादी कर सकते हैं। इस बात की तरफ इशारा 33 वर्षीय फुटबॉल प्लेयर रोनाल्डो की मां मारिया डॉलोरस ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में किया है। क्रिस्टीना मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में 63 वर्षीय मारिया ने रोनाल्डो की लव लाइफ और उनके बच्चों को लेकर कई सारी बातें की। उन्होंने कहा कि 24 वर्षीय जॉर्जिना को वे बेहद पसंद करती हैं। मारिया ने कहा, 'वह मेरी पोती की मां है, वह मेरी भविष्य की बहू है। वह अभी मेरी बहू नहीं है, लेकिन वह भविष्य में मेरी बहू बनेगी।' आपको बता दें कि रोनाल्डो ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबके सामने किस करके भारतीय मीडिया में भी सुर्खियां बटोरी थीं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/georginagio)
-
रोनाल्डो के चार बच्चे हैं। उनका बड़ा बेटा क्रिस्टियानो जूनियर और दो जुड़वा बच्चे सेरोगेसी से हुए हैं। वहीं जॉर्जिना ने नवंबर को रोनाल्डो के पहले बच्चे जन्म दिया था। इस फोटो में रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना अपने चारों बच्चों के साथ दिख रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/georginagio)
-
इस तस्वीर में रोनाल्डो अपने परिवार के साथ स्विमिंग पूल में मजा लेते हुए दिख रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/georginagio)
-
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/georginagio)
-
रोनाल्डो और जॉर्जिना कई अवसरों पर एकसाथ दिखाई दिए हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/georginagio)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/georginagio) क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/georginagio)