-
कोरोना वायरस के चलते इन दिनों दुनिया की आधे से ज्यादा आवादी घरों में क्वारेंटाइन हैं। कोई टाइम को अपने परिवार संग बिता रहा है तो कोई अपनी फिटनेस पर फोकस कर रहा है। तमाम लोग ऐसे हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा टाइम गुजार रहे हैं। इन दिनों क्रिकेटर्स भी काफी इंटरनेट सर्फिंग कर रहे हैं। बहरहाल, यहां बात हो रही टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर्स को लेकर। महिला क्रिकेट टीम में स्मृति मंदाना के प्रति फैंस की दीवानगी के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं लेकिन इस टीम का हिस्सा एक और खिलाड़ी भी हैं। जो इन दिनों अपनी खूबसूरती को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरलीन देओल के बारे में। हरलीन इन दिनों इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं। कोरोना की वजह से सभी क्रिकेट मैच स्थगित हो चुके हैं तो वह भी इस वक्त को अपनी पुरानी यादों के जरिए काट रही हैं। (All Photos- Instagram)
आए दिन ही हरलीन अपने सोशल अकाउंट पर टूर्नामेंट से संबंधित अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा करती हैं। फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर फैंस हरलीन देओल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि हरलीन देओल बॉलीवुड की हीरोइनों को टक्कर देती हैं और महिला क्रिकेट टीम में वह सबसे खूबसूरत हैं। कोई 21 साल की हरलीन की तुलना अनन्या पांडे से कर रहा है तो कोई उन्हें दिशा पाटनी बता रहा है। महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने भारतीय टीम के लिए एक वनडे और 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह दायें हाथ की बल्लेबाज हैं। -
हरलीन ने साल 2019 में फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर के चोटिल होने के बाद डेब्यू किया था। वह पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।
-
हरलीन इस साल ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रही हैं। वह टीम इंडिया में बहुत कम खेली हैं।
महिला IPL में भी हरलीन ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रेलब्लेजर टीम की ओर से दो मैचों में लगातार 20-30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। स्मृति मंधना ने भी उस वक्त उनकी काफी तारीफ की थी। -
हरलीन के पसंदीदा खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी है। माही को ही वे अपना आइडल मानती हैं। हरलीन पर क्रिकेट का ऐसा जुनून था कि उन्होंने महज 13 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और हिमाचल चली गईं। वहां क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़कर प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत की।
भारत के सबसे होनहार ऑलराउंडर्स में से एक, हरलीन देओल ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में की थी। उन्होंने अपने भाई के साथ खेलना शुरू कर दिया था।
