
आईसीसी महिला विश्व कप में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन हर कोई मिथाली की टीम की सराहना कर रहा है। बॉलीवुड से लेकर राजनीतिज्ञ भी महिला क्रिकेट टीम के प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं। वहीं इस खेल के साथ 3 साल पहले की कुछ यादें ताजा हो गई हैं। दरअसल, इस मैच में इंग्लैंड की टीम में एक खिलाड़ी खेल रही थीं, जिन्होंने पुरानी बातों को याद करा दिया। ये हैं इग्लैंड टीम की महिला क्रिकेटर सारा टेलर। जानिए सारा टेलर से जुड़ी बातें। सारा टेलर कीपर बैट्समैंन हैं और अपने फ्री फ्लोईंग स्ट्रोक प्ले करने में काफी अनुभवी हैं। -  
बताया जाता है कि सारा टेलर इंग्लैड की वो खिलाड़ी हैं, जिनका दिल टीम इंडिया के क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा पर आया था।
 जी हां, सारा रवींद्र जड़ेजा को इतना पसंद करती थीं कि उन्होंने एक रात में एक नहीं बल्कि एक साथ 12 ट्विट किए थे। उन्होंने जडेजा के ट्विटर एकाउंट तब ट्विट किए जब वे उन्हें फॉलो भी नहीं करते थे। बताया जाता है कि ट्विट्स का सिलसिला शुरू होते ही जो मैसेज सारा ने सबसे पहले भेजा वो था कि आज रात मैं और तुम? अगले ट्विट में सारा ने लिखा..अच्छा कल सुबह 10 बजे पूल पर। इसके बाद इन ट्विट्स को हजारों लोगों ने रिट्विट करना शुरू कर दिया और इस प्रकार से यह तेजी से ट्विटर पर वायरल हो गया। जडेजा ने हालांकि इसपर किसी भी तरह की कोई सफाई नहीं दी थी। -  
बता दें कि सारा, रवींद्र जडेजा की फैन है, लिहाजा यही वजह थी कि वे फ्लर्ट करने का प्रैंक गेम खेल रही थीं। लेकिन जड़ेजा ने उन्हें ट्विट का रिप्लाई किया नहीं किया।