क्रिकेट जगत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए जितने पोपुलर क्रिकेटर्स होते हैं उनसे कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर उनके बच्चे छाए रहते हैं। चाहे धोनी की बेटी जीवा हो, हरभजन सिंह की बेटी हिनाया या फिर सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया। ये वो किड्स हैं जिनकी सोशल मीडिया पर एक झलक आते ही क्रिकेट प्रेमी उनकी फोटो को वायरल कर देते हैं, जिसमें जीवा सबसे ऊपर हैं। वहीं बात अगर गौतम गंभीर की करें तो वे दो बेटियों के पिता हैं। लेकिन उनकी बेटियों के बारे में शायद किसी को खबर ही नहीं है। जानिए कौन है गौतम गंभीर की बेटियां और क्या है उनके नाम। देखिए तस्वीरें। गंभीर की एक बेटी भज्जी, रैना और धोनी तीनों क्रिकेटर्स की बेटियों से बड़ी हैं। लेकिन उसे अब तक कोई नहीं जानता। गंभीर की बड़ी बेटी का नाम आजीन और छोटी बेटी का नाम अनैजा है। बीते माह गौतम गंभीर ने फैंस के पूछे जाने के बाद ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते अपनी बेटियों के नाम का खुलासा किया था। इस फोटो में गंभीर की बड़ी बेटी उनकी छोटी बेटी अनैजा को गोद में लिए दिख रही हैं। गंभीर की बड़ी बेटी आजीन 3 साल की है। लेकिन वह जीवा और हिनाया की तरह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय नहीं बनती। -
गौतम ने अपनी बेटियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था..उनकी दो राजकुमारियां हमेशा दिलों पर राज करती हैं।
-
इससे पहले गंभीर ने आजीन के एक साल होने पर एख तस्वीर शेयर की थी।
-
दरअसल, गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को कम ही शेयर करते हैं। वहीं उनकी पत्नी नताशा भी सोशल मीडिया पर लास्ट दिसंबर से नहीं आई।
-
गौतम का विवाह 2011 में नताशा जैन से हुआ था।
-
गौतम और उनकी पत्नी की पहली बेटी आज़ीन ने साल 2014 में जन्म लिया था।