-
भारत और पाकिस्तान के बीच खेलने जाने वाले मैच को देखने के लिए दर्शक हमेशा ही बेताब रहते हैं। जब भी इन दोनों देश के बीच मैच होना तय होता है तो लोग बेसब्री से उस दिन का इंतजार करते हैं। दोनों देशों के लोग अपने-अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करने में जुट जाते हैं।
-
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत-पाकिस्तान दोनों की तरफ से क्रिकेट खेल चुके हैं। दरअसल, भारत की तरफ से खेलने वाले कुछ खिलाड़ी बाद में पाकिस्तान की तरफ से खेलन लगे। इन नामों में सबसे पहला नाम आता है अब्दुल हफीज का (तस्वीर में बाएं)। (फोटो सोर्स- एजेंसी)
-
अब्दुल हफीज ने सन 1946 से 1948 तक भारत की ओर क्रिकेट खेला। इसके बाद उन्होंने 1952 से 1958 तक पाकिस्तान की ओर से कई मैच खेले। भारत की तरफ से तीन मैच खेलने के बाद ही अब्दुल हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से खेलना शुरू कर दिया। तस्वीर में बाएं (फोटो सोर्स- एजेंसी)
-
अब्दुल हफीज की तरह ही आमिर इलाह ने भी अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत की तरफ से खेलते हुए किया था। आमिर ने अपना पहला टेस्ट 1947 में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था लेकिन यह मैच वह भारत की तरफ से लास्ट टाइम खेल रहे थे। (फोटो सोर्स- ईएसपीएन क्रिकइन्फो)
आमिर ने भारत की तरफ से सिर्फ एक मैच ही खेला और इसके बाद वो पाकिस्तान की ओर से खेलन लग गए। पाकिस्तान की तरफ से उन्होंने महज पांच मैच खेला और इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना लीं। (फोटो सोर्स- ईएसपीएन क्रिकइन्फो) -
1946 से 1952 तक भारत की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी गुल मोहम्मद भी बाद में पाकिस्तान की तरफ से खेलने लगे। गुल ने अपने क्रिकेट करियर में भारत की तरफ से आठ और पाकिस्तान की तरफ से एक मैच खेला है। उन्होंने अपना लास्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में खेला था। (फोटो सोर्स- ईएसपीएन क्रिकइन्फो)
