-
आईपीएल के 11वें सीजन की तैयारियों में जुटी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है। उसके गेंदबाज कगीसो रबाडा चोटिल होने के कारण तीन माह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। चोटिल होने के कारण अब रबाडा डेयरडेविल्स के लिए मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति के कारण दिल्ली की गेंदबाजी सबसे अधिक प्रभावित होगी। रबाडा को दिल्ली की टीम ने इस साल जनवरी में हुई नीलामी में 4.2 करोड़ रुपए (646,000 अमेरिकी डॉलर) में खरीदा था, लेकिन पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या ने रबाडा को आईपीएल से बाहर कर दिया है। जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान रबाडा ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी और इस कारण दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्रबंधक ने उन्हें आराम देने के फैसला किया। आइए, एक नजर उन गेंदबाजों पर जो इस साल आईपीएल में रबाडा की जगह दिल्ली की टीम में अपना स्थान बना सकते हैं।
-
मोर्ने मोर्केल: दक्षिण अफ्रीका के ही तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल साल 2012 में दिल्ली की तरफ से खेल चुके हैं। आईपीएल 2012 में वह पर्पल कैप विजेता भी रहे। ऐसे में टीम में रबाडा की जगह उन्हें शामिल किया जा सकता है। इसकी एक और वजह वो पिछले साल तक केकेआर की तरफ से गौतम गंभीर की कप्तानी में खेल चुके हैं। ऐसे में, गंभीर उन्हें अच्छे से समझते हैं।
-
जेसन होल्डर: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर भी रबाडा की जगह टीम में शामिल होने की काबिलियत रखते हैं। होल्डर ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए कई विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा, वह वेस्टइंडीज के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा करते आ रहे हैं। होल्डर बल्लेबाजी में भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
-
डेविड विली: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली को नीलामी के दौरान कोई खरीददार नहीं मिला था। डेविड विली को खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। ऑलराउंडर होने की वजह से लगा रहा था कि वह किसी भी टीम में जरूर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली की टीम अब रबाड़ा की जगह उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
-
टाइमल मिल्स: आरसीबी ने पिछले साल टाइमल मिल्स को काफी महंगा खरीदा था। स्टार्क की जगह टीम में आए मिल्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। पर मिल्स इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, पाकिस्तान सुपर लीग और बिग बैश लीग में वह बेहतर गेंदबाज बनकर सामने आए हैं। ऐसे में दिल्ली की टीम उन्हें भी मौका दे सकती है।
-
जेम्स फॉकनर: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर को इस साल आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। 2011 से गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों की ओर से खेलने वाले फॉकनर एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ऐसे में, देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस साल उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
