-
डेविस कप में साउथ कोरिया ने भारत को वाइटवॉश करने से रोक लिया हो, लेकिन रोहन बोपन्ना ने अपने फॉर्म से प्रभावित किया। हॉन्ग चुन्ग के खिलाफ उन्होंने अपना फॉर्म दिखाया। इंडिया ने साउथ कोरिया को 4-1 से डेविस कप में शिकस्त दी। इसके बाद तुरंत ही सेलिब्रेशन शुरू हो गए। सभी भारतीय प्लेयर्स ने मशहूर बॉलीवुड गाने 'अफगान जलेबी' पर डांस किया। इंडिया के सीनियर मोस्ट टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए और उन्होंने इसका वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर शेयर किया। 'आगे की तस्वीरों में देखें, प्लेयर्स ने कैसे मनाया जश्न ( All Photos: Express Photo/Kamleshwar Singh)
-
पिछले चार वर्षों में डेविस कप में अपना पहला एकल मैच खेल रहे रोहन बोपन्ना पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके रविवार (17 जुलाई) को यहां पहले उलट एकल में हांग चुंग को हराया। हालांकि, योंग क्यू लिम ने रामकुमार रामनाथन को हराकर भारत को एशिया ओसियाना ग्रुप ए मुकाबले में दक्षिण कोरिया के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं करने दिया।
-
बोपन्ना को साकेत मयनेनी की जगह कोर्ट पर उतरने के लिए कहा गया और उन्हें एटीपी रैंकिंग में 655वीं रैंकिंग के चुंग के खिलाफ 3-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज करने के लिए जूझना पड़ा।
-
( All Photos: Express Photo/Kamleshwar Singh)
-
( All Photos: Express Photo/Kamleshwar Singh)
-
( All Photos: Express Photo/Kamleshwar Singh)
-
( All Photos: Express Photo/Kamleshwar Singh)
