क्रिकेट सुर्खियों में जितना क्रिकेटर्स रहते हैं उतनी ही उनकी हॉट बीबियां। क्योंकि ज्यादातर क्रिकेटर्स की बीबियां ग्लैमरस की दुनिया से ताल्लुख रखती हैं। भारतीय क्रिकेटर्स की बीबियां तो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहती हैं लेकिन आज हम आपको ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की पत्नी के बारे में बता रहे हैं। वॉर्नर की सुपर मॉडल पत्नी न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि वे काफी फिट भी हैं। देखिए तस्वीरें। -
डेविड वॉर्नर ने 2015 में कैंडिस फैलजन से शादी की थी।
कैंडिस बेहद खूबसूरत हैं। बताया जाता है कि उनकी खूबसूरती का दीवाना पूरा ऑस्ट्रेलिया है। डैविड से शादी करने से पहले कैंडिस शादी से पहले ऑस्ट्रेलियन रग्बी प्लेयर मैट हैनजैक, जर्मन फुटबॉलर ब्रैट अनास्टा, ऑस्ट्रेलियन फुटबॉलर डेविड कार्नी, मार्कस बेगडेटिस और मैट पूल को कैंडिस डेट कर चुकी हैं। -
कैंडिस अक्सर वॉर्नर के साथ लगभग हर टूर में साथ रहती हैं। इस कपल की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम इवी तो छोटी का है इंडी रे।
-
दो बच्चों की मां बनने के बाद कैंडिस ने खुद को काफी फिट रखा है।
कैंडिश भारतीय मीडिया में उस वक्त काफी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ एक ट्विट लिखा था। कैंडिस ने इसी साल मार्च में हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक की सराहना न करने को लेकर भारतीय खिलाडि़यों की आलोचना की। स्मिथ ने पहली पारी में शानदार 178 रन बनाए थे। -
इसके बाद उनसे ट्विटर पर सवाल किया गया था कि क्या भारतीय खिलाड़ियों द्वारा स्मिथ की प्रशंसा न करना गलत है? इस सवाल के जवाब में कैंडिस ने कहा था भारतीयों के लिए अच्छी पारी का कोई मोल नहीं है और उनमें खेल भावना नहीं है।