-
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते छाए हुए हैं। आईपीएल में ये बल्लेबाज राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की बागडोर संभाल चुका है। स्मिथ ने फरवरी 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लेग स्पिनर के रूप में टी20 मैच खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 31 सेंचुरी लगाई है, जिनमें टेस्ट में 23, जबकि वनडे में 8 शतक शामिल हैं। टेस्ट में स्मिथ का सर्वाधिक स्कोर 239 है। बात वनडे की करें तो दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने वनडे में 164 रन की पारी खेली है। वह डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावसकर के बाद 21 टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने 2017 में डैनी विल्स से सगाई की थी।दोनों की पहली मुकलात एक बार में हुई थी। उनकी मंगेतर ने इस खिलाड़ी के कई राज खोले हैं।
-
सिडनी में बिग बैश लीग के ओपनिंग सीजन के दौरान एक बार में स्टीवन स्मिथ की मुलाकात लॉ स्टूडेंट डैनी विल्स से हुई।
-
इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को पांच सालों तक डेट किया।
-
साल 2017 में स्टीवन स्मिथ ने 26 वर्षीय डैनी विल्स को रॉकफेलर सेंटर की छत पर घुटनों के बल बैठ प्रपोज किया था।
-
इसके बाद स्टीवन स्मिथ और डैनी ने उसी साल सगाई भी कर ली।
-
डैनी का कहना है, "स्मिथ सभी फालतू बातों को घर के बाहर ही छोड़कर आते हैं।"
-
स्टीवन स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया का साल का सबसे अच्छा टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है।
-
स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में सन् 2018 में कब्जा किया था।
