-
आखिरी पांच मिनट में दो गोल करके भारत ने मलेशिया को पूल ए के मैच में 4.1 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की महिला हाकी स्पर्धा में जीत की राह पर वापसी की। भारत के लिये गुरजीत कौर ने छठे और 39 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किये जबकि कप्तान रानी रामपाल ने56 वें और लालरेमसियामी ने59 वें मिनट में मैदानी गोल दागे। (Photo- Doordarshan National)
-
पहले मैच में निचली रैंकिंग वाली वेल्स टीम से 3. 2 से हारी भारतीय महिलाओं के लिये यह जीत बहुत जरूरी थी, जिसकी भरपाई इंडिया ने शुक्रवार को मलेशिया को हराकर की। (Photo- Doordarshan National)
कप्तान रानी रामपाल ने मैच के बाद कहा,‘‘ यह अच्छा नतीजा है। हमने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया । मलेशिया ने पहले और दूसरे क्वार्टर में हमें मौके नहीं दिये ।’’ मलेशिया के लिये एकमात्र गोल38 वें मिनट में नूरैनी राशिद ने पेनल्टी कार्नर पर किया। (Photo- Doordarshan National) रानी ने कहा,‘‘ कल का दिन खराब था लेकिन खेल में कई बार आप हारकर वापसी करते हैं। आज डिफेंस में हमने बेहतर खेल दिखाया। पिछले दो बार राष्ट्रमंडल खेलों में पांचवें स्थान पर रही भारतीय टीम अब रविवार को इंग्लैंड से खेलेगी। (Photo- Doordarshan National) -
मलेशिया की कप्तान सिति रूहानी ने कहा कि टीम ने भारत को कई मौके दिये। उन्होंने कहा,‘‘ यह करीबी मैच था लेकिन आखिरी क्वार्टर में हमने ढिलाई बरती। हमने कई मौके गंवाये। (Photo- Doordarshan National)
