-
फुटबॉल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में यूट्यूब पर अपना चैनल लॉन्च किया, और आते ही तहलका मचा दिया। यूट्यूब पर आते ही उन्होंने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
(Photo Source: @cristiano/instagram) -
इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पर पहले ही तहलका मचाने वाले रोनाल्डो ने हाल ही में ‘UR Cristiano’ यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है।
(Photo Source: @cristiano/YouTube) -
21 अगस्त को रोनाल्डो ने अपना ये चैनल लॉन्च किया और अपने फॉलोअर्स से सब्सक्राइब बटन दबाने को कहा। उनके ऐसा ही कहते हुए सारे रिकॉर्ड टूट गए।
(Photo Source: @cristiano/YouTube) -
रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल ओपन करते ही उनके सब्सक्राइबर की संख्या चंद मिनटों में मिलियन के पार पहुंच गई। चैनल लॉन्च होने के पहले 90 मिनट के भीतर ही इसने 1 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा छू लिया।
(Photo Source: @cristiano/YouTube) -
यह यूट्यूब के इतिहास में किसी भी व्यक्ति ने सबसे कम समय में 1 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल किए हैं। लेकिन रोनाल्डो के चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या लगातार बढ़ती रही और 24 घंटे में ही 10 मिलियन का आंकड़ा भी पार कर लिया। इस समय उनके यूट्यूब चैनल पर 39 मिलियन सब्सक्राइबर है।
(Photo Source: @cristiano/YouTube) -
लेकिन आश्चर्य की बात यह थी कि उन्होंने चैनल ओपन करने के 22 मिनट के भीतर सिल्वर प्ले बटन, 90 मिनट के भीतर गोल्डन प्ले बटन और 12 घंटे के भीतर डायमंड प्ले बटन हासिल कर लिया।
(Photo Source: @cristiano/YouTube) -
यूट्यूब से यह अवॉर्ड मिलने के बाद रोनाल्डो ने अपनी बेटियों के साथ यह खुशी शेयर की। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी बच्चों के सामने यूट्यूब प्ले बटन दिखाते नजर आ रहे हैं।
(Photo Source: @cristiano/instagram) -
बता दें कि यूट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले 1 लाख सब्सक्राइबर, गोल्ड प्ले 1 मिलियन यानी 10 लाख और डायमंड प्ले बटन 10 मिलियन यानी 1 करोड़ सब्सक्राइबर हासिल करने पर मिलता है।
(Photo Source: @cristiano/instagram)
(यह भी पढ़ें: