-
रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो गुरुवार को जुड़वां बच्चों के पिता बने।
-
यह जानकारी पुर्तगाली मीडिया ने दी है। रोनाल्डो के दोनों बच्चे सरोगेट मां के हैं।
-
रिपोर्टों के अनुसार जुड़वां बच्चों में एक लड़की और दूसरा लड़का है, जिनके नाम क्रमश: इवा और माटेयो हैं।
-
रिपोर्टों के अनुसार जुड़वां बच्चों में एक लड़की और दूसरा लड़का है, जिनके नाम क्रमश: इवा और माटेयो हैं। दिलचस्प ये है कि रोनाल्डा के बेटे ने भी अपने पिता की तरह हेयरकट कराया है।
-
हाल ही ब्रिटिश टैबलायड ‘द सन’ ने मार्च में रिपोर्ट में कहा था कि वह जुड़वां बच्चों के पिता बन चुके हैं।
-
हाल ही ये फोटो रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिस पर लिखा है My man
32 साल के क्रिस्टियानो स्ट्राइकर अभी स्पेन की मॉडल जार्जिना रोड्रिगेज के साथ डेट कर रहे हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि जॉर्जिया प्रेगनेंट हैं। हालांकि रोनाल्डो की मां इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था। -
प्राइवेज जेट में अपने बेटे के साथ बैठे रोनाल्डो।
