-
स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन बैन झेल रहे श्रीसंत को बीसीसीआई ने बड़ी राहत दी है। बीसीसीआई ने उनपर से आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया है। इसका मतलब ये कि श्रीसंत दोबारा साल 2020 के बाद क्रिकेट ग्राउंड पर नजर आ सकते हैं। श्रीसंत पर 13 सितंबर 2013 को आजीवन बैन लगाया गया था। क्रिकेट के मैदान से दूर होने के बाद श्रीसंत ने एक चीज से सबको चौंका दिया। वो था उनका बॉडी ट्रॉंसफॉर्मेशन। पतले-दुबले दिखने वाले श्रीसंत ने कमाल की बॉडी बना ली है। देखें तस्वीरें। (सभी तस्वीरें: @sreesanth/Instagram)
-
श्रीसंत के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें देख उनके फैंस उनकी तुलना आयरनमैन से भी करते हैं।
-
श्रीसंत ने कमाल की बॉडी बनाई है। उनके बाइसेप्स, शोल्डर, चेस्ट और सिक्स पैक्स देखने लायक हैं।
-
श्रीसंत रोजाना जिम में कठिन वर्काउट करते हैं। वो अकसर अपने वर्कआउट वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं।
-
बता दें कि शायदी ही किसी क्रिकेटर ने मैदान से बाहर होने के बाद ऐसी बॉडी बनाई हो।
-
मैदान से दूर होने के बाद श्रीसंत ने बिग बॉस जैसे शो में भी हाथ आजमाया था।
-
श्रीसंत राजनीति में भी भाग्य आजमा चुके हैं।
