-
Coronavirus in India: कोरोनावायरस का कहर दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। यह महामारी खेल के लिए भी विलेन बन गई है। कोविड-19 कोरोनावायरस के चलते, IPL 2020, दिल्ली शूटिंग वर्ल्ड कप, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, टेबल टेनिस, फॉर्मूला वन और फुटबॉल के कई टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए हैं या उनकी तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं। इसी बीच भारत और साउथ अफ्रीकी वनडे सीरीज भी रद्द हो चुकी है। 15 मार्च को दोनों टीमों के बीच वनडे का दूसरा मुकाबला होना होना था जिसके लिए टीम इंडिया दूसरे वनडे के लिए लखनऊ पहुंची थी। प्लेयर्स के आने के बाद ही इस ODI सीरीज को रद्द कर दिया गया है। कोहली सहित बाकी खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनमें सभी मास्क पहने हुए दिख रहे हैं। (All Photos- Social Media)
-
भारत में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। अब तक देश में 81 मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति मौत का भी शिकार हो गया है। यही वजह है कि भारत सरकार ने इस खतरनाक वायरस से बचने के खिलाड़ियों को लेकर तमाम निर्देश जारी किए हैं। तस्वीर में लोकेश राहुल मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं।
-
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी कोरोनावायरस का डर है। चहल की मास्क वाली तस्वीर पहले भी वायरल हो चुकी है जब वह धर्मशाला गए थे।
-
चहल इन दिनों काफी सतर्क हैं जबकि उनके साथ बैठे भुवनेश्वर कुमार बिना मास्क के नजर आ रहे हैं।
-
लखनऊ में टीम इंडिया को रिसीव करने पहुंचे लोग भई मास्क पहने हुए नजर आए।
