-
Coronavirus: भारत सरकार और देश की जनता इन दिनों कोरोनावायरस को हराने की जंग लड़ रही है। देश में लगातार महामारी के संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे हालात में देश के तमाम नामचीन चेहरों ने आर्थिक रूप से मदद करने का ऐलान किया है। खेल की दुनिया से भी तमाम लोग देश के बिगड़े हालात में साथ देने के लिए आगे आए हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी कोरोना के वक्त काम न मिलने को लेकर रोजी-रोटी के लिए तरसते मजदूरों के लिए अपनी दरियादिली दिखाई है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, कोविड-19 रिलीफ किट। इस पोस्ट में सानिया 'सफा' संगठन का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने अन्य लोगों से भी इस मुश्किल समय में दैनिक मजदूरों की मदद करने का आह्वान किया है। उन्होंने लिखा, 'सफा और कुछ अन्य लोगों के साथ आने के बाद उम्मीद है कि हम इस मुश्किल समय में जहां तक संभव हो, अधिकतर परिवारों की मदद करें।''(All Photos- Instagram)
-
सानिया ने कहा, 'पूरा विश्व इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हम इस इंतजार में घर बैठे हुए हैं कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन यहां पर हजारों लोग हैं, जो ऐसे किस्मत वाले नहीं हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी देखभाल करें कि हम उनके लिए क्या कर सकते हैं।'
-
देश के प्रतिभाशाली भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भी कोरोनावायरस के संक्रमण से जंग में मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। उन्होंने भारत सरकार और लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपनी 6 महीने की सैलरी कोरोनावायरस के पीड़ितों को दान करने का ऐलान किया है।
-
पूनिया ने साथ ही टोक्यो ओलंपिक खेल टलने पर संतोष भी जताया है। 25 साल के इस भारतीय पहलवान ने कहा कि जिंदगी रहेगी तब ही तो ओलंपिक में हिस्सा ले पाएंगे। बजरंग ओलंपिक में भारत के पदक जीतने के तगड़े दावेदारों में से एक हैं।
-
इरफान पठान और उनके बड़े भाई यूसुफ ने 4000 मास्क दान किए हैं। इरफान ने ट्वीट किया, 'समाज के लिए हम अपना कुछ योगदान कर रहे हैं। जो भी लोग ऐसा कर सकते हैं, कृपया आगे बढ़ें। एक-दूसरे की मदद करें, लेकिन भीड़ इकट्ठा ना होने दें। यह एक छोटी सी शुरुआत है। उम्मीद है कि हम और अधिक मदद करते रहेंगे।'
-
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 10 लाख यूरो (करीब 8 करोड़ 24 लाख रुपए) की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। मेसी के क्लब बार्सिलोना के पूर्व मैनेजर पेप गार्डियोला ने भी बार्सिलोना स्थित एक एनजीओ को जरूरी मेडिकल चीजें खरीदने के लिए 10 लाख यूरो दान में दिए हैं।
-
पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्ज मेंडिस ने भी लिस्बन और पोटरे के अस्पतालों को 10-10 लाख यूरो की राशि दान की है।
-
गौतम गंभीर भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आगे आए हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखा, 'मैं दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए आवश्यक उपकरणों के लिए अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये दूंगा। कोरोना के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूं कि अस्पतालों को मेरे सांसद फंड से 50 लाख दिए जाएं। घर के अंदर रहें, सावधानी और सफाई रखें और सरकार का साथ दें।'
