-
भारतीय क्रिकेटर जहां लॉकडाउन में अपने परिवार और पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं तो वहीं दूसरे देशों के खिलाड़ी अपने परिवार से बिछड़ रहे हैं। कभी किसी क्रिकेटर की पत्नी कोरोना के डर से अपने मायके चली जाती है तो कभी कोई क्रिकेटर खुद ही अपनी पार्टनर से दूर हो जाता है। बता दें कि कोरोनावायरस के कारण दुनिया की एक तिहाई अबादी लॉकडाउन है। भारत के अलावा तमाम देशों की सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है। ब्रिटेन में भी सभी लोग इन दिनों क्वारेंटाइन में हैं। इस बीच, इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम प्लंकेट को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे प्लंकेट की पत्नी एमिलेह एर्ब उनसे दूर हैं। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को उम्मीद है कि चीजें जल्द ही सामान्य हो जाएंगी। (All Photos- Instagram)
-
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड के प्लेयर लियाम प्लंकेट की स्थिति उनके दोस्तों से अलग है। उनकी पत्नी दूर हैं और वे कुछ नहीं कर सकते हैं।
एक इंटरव्यू में प्लंकेट ने बताया, ‘‘वे अपनी पत्नी के साथ रहना पसंद करते हैं। उनके साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है। अब वे कोरोनोवायरस के कारण कुछ समय तक एक-दूसरे को नहीं देख पाएंगे। मालूम नहीं कि कब उससे मिल पाऊंगा। यह समय छह महीने या उससे अधिक हो सकता है।’’ -
प्लंकेट ने आगे कहा, ‘‘हम ऐसी परिस्थितियों से पहले भी गुजर चुके हैं। जब कोई आपसे कुछ लेता है तो आप उसे और अधिक चाहते हैं। हम जानते हैं कि हमने कुछ समय से एक-दूसरे को नहीं देखा है। हम नहीं जानते कि कब एक-दूसरे को देख पाएंगे। इसके बारे में कुछ पता नहीं।’’
-
प्लंकेट ने वर्ल्ड कप के 7 मैच में 11 विकेट लिए थे। उन्होंने रन देने में बहुत कंजूसी की थी। वर्ल्ड कप में उनका इकॉनमी रेट 4.85 था। इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।
बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेघन की पत्नी उन्हें कोरोना के फैलने के दौरान अपने मायके चली गई थीं। मिशेल उस वक्त मैच रद्द हो जाने के बाद पाकिस्तान ने वापस न्यूजीलैंड लौटे थे तब उन्हें घर की फ्रिज पर पत्नी द्वारा लिखा गया एक नोट मिला था। जिसमें लिखा, ''जब आप परेशान होने लगें तो सिर्फ इतना सोचें कि इससे भी ज्यादा बुरा हो सकता था.. अब कम से कम आप अपनी वाइफ के साथ घर में बंद तो नहीं हैं Love You”… बाद में मिशेल ने पत्नी का लैटर अपने सोशल अकाउंट पर फैंस से साझा किया है। उन्होंने लैटर शेयर कर लिखा, ”यहां आकर सभी से अलग हो गया हूं…कोरोना की वजह से मेरी वाइफ नोट छोड़कर कुछ हफ्तों के लिए अपने पेरेंट्स के घर चली गई है। दोनों की फरवरी में ही शादी हुई है।