-
भारत के 15 साल के निशानेबाज अनीष भानवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड कास्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन शुक्रवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। आपको बता दें कि अनीष राष्ट्रमंडल खेलों में 15 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। (All PHOTO- Doordarshan)
-
अनीष हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं। इस स्पर्धा में सोना जीतने के साथ ही अनीष ने राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने भारत की झोली में 16वां गोल्ड मेडल डाला। अनीष ने फाइनल में कुल 30 अंक हासिल किए थे।
-
कॉमनवेल्थ गेम के दौरान अनीष ने सिल्वर मेडल जीतने वाले सर्गेई एवेगलेस्की को दो अंक से पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। सर्गेई ने कुल 28 अंक हासिल किए। इस स्पर्धा में इंग्लैंड के साम गोविन को 17 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किए। फाइनल में भारत के एक अन्य खिलाड़ी नीरज कुमार को निराशा हाथ लगी। नीरज को पांचवां स्थान हासिल हुआ। इससे पहले, अनीष ने क्वालिफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया तो वहीं नीरज ने दूसरा।
आपको बता दें कि अनीश ने पहले स्टेज में 98,98,90 के स्कोर के साथ 286 अंक लिए जबकि स्टेज -2 में उन्होंने 99, 99, 96 का स्कोर करते हुए 294 अंक लिए और कुल 580 का स्कोर किया। नीरज ने स्टेज-1 में 97, 100 और 94 का स्कोर किया। वहीं स्टेज-2 में 98, 98, 92 का स्कोर करते हुए 298 अंक लिए और कुल 579 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई। -
अनीष ने इससे पहले 2017 में आयोजित ISSF Junior World Championship 2017, Suhl के दौरान भी 2 गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल और एक ब्रोन्ज मेडल जीता था।
