
बॉलीवुड में बीते कई सालों से बायोपिक का काफी चलन है। अब तक बी-टाउन में धोनी, मैरीकॉम, अजहरुद्दीन, भाग मिल्खा भाग, सचिन, महावीर सिंह फोगाट जैसे तमाम खिलाड़ियों पर फिल्में बनी हैं। लेकिन अब बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म भी बनने जा रही है जिसमें 1983 में हुए वर्ल्ड कप के सभी किरदारों का जिक्र होगा। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं '83 the film' के बारे में। फिल्म कपिल देव की कैप्टेंसी में 1983 में हुए वर्ल्ड कप की प्रष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में कपिल देव के किरदार में सिंबा एक्टर रणवीर सिंह अदा करेंगे। 1983 में हुए वर्ल्ड कप में संदीप पाटिल की भी अहम भूमिका रही है। फिल्म मेकर्स ने संदीप पाटिल के किरदार के लिए किसी बॉलीवुड सेलेब्स को न चुनकर उनके बेटे का ही चुनाव किया है। (All Pics- Twitter) तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है 83 द फिल्म में संदीप पाटिल का किरदार उनके बेटे चिराग पाटिल अदा करेंगे। रियल लाइफ में भले ही चिराग, संदीप पाटिल के बेटे हों लेकिन पर्दे पर वह अपने पिता का किरदार निभाएंगे। चिराग ने कहा कि मेरे लिए फिल्मी पर्दे पर अपने पिता की भूमिका अदा करना बहुत ही गर्व की बात है। चिराग ने इसके साथ कहा कि मुझे नहीं लगता है कि किसी भी एक्टर ने आज तक अपने पिता का किरदार फिल्मी पर्दे पर निभाया होगा। -
हाल ही में चिराग ने फेसबुक पर पिता संदीप द्वारा लिखा गया पत्र साझा किया है। इस पत्र में संदीप पाटिल ने बेटे को उनकी भूमिका के बारे में बताते हुए उनका हौंसला बढ़ाया है। वहीं चिराग ने पिता को धन्यवाद देते हुए प्यार जताया है।
-
मराठी फैमिली ड्रामा सीरियल Yek Number में नजर आ चुके चिराग वर्ल्ड कप की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि वह अपने पिता की भूमिका को ठीक से कर पाते हैं या नहीं।
-
फिल्म में कृष्णमाचारी श्रीकांत की भूमिका जीवा करेंगे।
-
बलविंदर सिंह की भूमिका एमी विर्क अदा करेंगे।
-
सैयद किरमानी का किरदार साहिल खट्टर अदा करेंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट 20 अप्रैल 2020 है।
-
कपिल देव बनेंगे रणवीर सिंह।