-
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी मिताली राज को भी सानिया मिर्जा की तरह सजने-सवरने और गहनों का शौक है। यह बात उन्होंने खुद एक कार्यक्रम के दौरान बयां की है। क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि एक खिलाड़ी के रूप में वह भी हीरे को पसंद करती है और इससे पहनना चाहती है। मिताली राज ये बातें रियो टिंटो के ऑस्ट्रेलियाई हीरे कार्यक्रम के दौरान बयां कीं। आपको बता दें कि मिताली राज रियो टिंटो के कैंपेन की आधिकारिक ब्रांड एंबेसेडर हैं। यह कैंपेन युवाओं के लिए फैशन और दुल्हन के गहनों में हीरे की लोकप्रियता को बढ़ावा देने में मदद करता है। (All Photos- Mithali Raj instagraam)
हाल ही मिताली ने अपने सोशल अकाउंट पर भी डायमंड के आभूषण पहनकर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काफी स्टायलिश लग रही हैं। ब्लैक कलर की डिजाइनर ड्रेस में मिताली राज को इस लुक में काफी सराहा जा रहा है। -
मिताली का कहना है कि "मेरा मानना है कि प्रत्येक महिला गहने पहनना पसंद करेगी जिसका अपना एक अलग ही महत्व है। इसलिए मैं भी इससे अलग नहीं हूं। आखिरकार मैं भी महिला हूं और मैं इसे पहनना पसंद करूंगी। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई हीरे अभियान का हिस्सा बनने से मैं खुश हूं। एक समय में केवल राजाओं, रानियों और हॉलीवुड रॉयल्टी ही हीरे तक पहुंच होती थी। लेकिन अब इस तरह के अभियान ने देश के लोगों को हीरे खरीदने योग्य बना दिया है।
-
मिताली राज अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।
वैसे वह कई बार अपने कैजुअल लिबाजों को लेकर इंटरनेट पर ट्रॉल हो चुकी हैं लेकिन उनकी ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आई हैं। -
साड़ी में मिताली काफी अट्रैक्टिव लगती हैं। मिचाली अपने फीचर्स के लिए काफी फेमस हैं।