-
क्रिकेट के मैच में अंतिम 5 ओवरों में सरगर्मी अचानक तेज हो जाती है। जैसे बल्लेबाज आखिरी 5 ओवर्स में छक्के और चौके लगाने का मौका देखते रहते हैं वैसे ही गेंदबाज विकेट चटकाने की कोशिश में लगे रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा इंडियन प्रीमियर लीग में भी देखने को मिलता है, जहां गेंदबाज डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों पर हावी हो जाते हैं। ऐसे में तस्वीरों में देखें उन 5 बोलर्स को जिन्होंने डेथ ओवर्स में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट। (Image: Indian Express Archieve)
लसिथ मलिंगा- आईपीएल के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड किसी खिलाड़ी ने अपने नाम किया है तो वो है लसिथ मलिंगा। इस लिस्ट में वो टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने अब तक 90 विकेट हासिल किए हैं। (Image: Indian Express Archieve) ड्वेन ब्रावो- इस लिस्ट में दूसरा नाम कैरेबियन ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो का आता है। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल के डेथ ओवर्स में 77 विकेट अपने नाम किए हैं। (Image: Indian Express Archieve) भुवनेश्वर कुमार- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्हें स्विंग का सरताज भी कहा जाता है। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के दौरान डेथ ओवरों में 66 विकेट लिए हैं। (Image: Bhuvneshwar Kumar Instagram) जसप्रीत बुमराह- जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्हें भारतीय टीम का डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माना जाता है। उन्होंने डेथ ओवर में 53 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया हुआ है। (Image: Jasprit Bumrah Instagram) सुनील नरेन- वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। सुनील नरेन ने डेथ ओवरों में अब तक 48 विकेट हासिल किए हैं। (Image: Indian Express Archieve)