-
क्रिकेट से दूर रहकर भी विराट कोहली खेल सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी वह लाइव चैट के जरिए तो कभी अनुष्का संग तस्वीरों को लेकर लोगों का ध्यान खींचते हैं। आज आपका एक ऐसी शख्सियत से परिचय करा रहे हैं जो कोहली के बेहद करीब हैं जिनका वे बेहद सम्मान करते हैं। दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं विराट कोहली की बहन भावना कोहली के बारे में। बहुत कम लोग जानते हैं कि कोहली की एक बहन भी हैं।
पहले भावना को कोई नहीं जानता था लेकिन जबसे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया है तबसे कुछ लोग उन्हें भी पहचानने लगे हैं। -
आए दिन ही भावना भाई कोहली की एक्टीविटीज की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। यही वजह है कि लोग उन्हें भी फॉलो करने लगे हैं।
-
कोहली की बहन की सोशल मीडिया पर अच्छी फैंस फॉलोइंग भी है। इंस्टाग्राम पर उनके 78 हजार से ज्यादा फॉलअर्स हैं।
विरुस्का की शादी के दौरान किसी को ये मालूम न था कि इटली से आई हर पिक्चर्स में जो महिला कोहली के साथ दिखती थी वो उनकी सगी बहन है। कोहली बड़ी बहन भावना को अपना आदर्श मानते हैं। भावना भी अपने भाई के काफी करीब हैं। तमाम दफा वह कोहली की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। भावना कोहली दो बच्चों की मां हैं। उनके बेटे का नाम आयुष डींगरा और बेटी महक डींगरा है। -
भावना की शादी साल 2002 में संजय डींगरा से हुई थी।
