-
बीसीसीआई ने हाल ही में अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है। कॉन्ट्रैक्ट में कई नए खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नए सालाना रिटनेरशिप के मुताबिक, ग्रेड ए के खिलाड़ियों का वार्षिक मानदेय एक करो़ड़ से बढ़ाकर दो करो़ड़ कर दिया गया है। ऐसे ही ग्रेड बी और ग्रेड सी के खिलाड़ियों का वार्षिक मानदेय क्रमश: 1 करोड़ और 50 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं, टेस्ट मैचों की फीस 7.50 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये प्रत्येक मैच कर दी गयी है। वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से खिलाड़ियों को प्रति मैच क्रमश: छह लाख और तीन लाख रुपये प्राप्त होंगे। सभी भुगतान एक अक्तूबर 2016 से प्रभावी होंगे।(Photo: BCCI)
-
बीसीसीआई ने आॅलराउंडर रविंद्र जडेजा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम देते हुए उन्हें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के साथ ग्रेड ए में प्रमोट कर दिया है। वहीं, सुरेश रैना और हरभजन सिंह को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने इस साल अपने कॉन्ट्रैक्ट में टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ियों को अन्य दोनों फॉर्मेट्स की बजाए ज्यादा तरजीह दी है। इस साल बीसीसीआई ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में जिन नए खिलाड़ियों को शामिल किया है उनमें से नौ खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बता रहे हैं…(Photo: BCCI)
-
शार्दुल ठाकुर–ग्रेड सी: मुंबई रणजी टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बीसीसीआई ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है। उन्हें सी ग्रेड में रखा गया है। शार्दुल ठाकुर भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए एक उपयुक्त दावेदार हैं, उन्होंने पिछले दो सालों में घरेलू क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन किया है और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल हुए हैं। शार्दुल ने मुंबई के लिए 49 प्रथम श्रेणी मैचों में 28 की औसत से 169 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान उनकी इकोनॉमी 3 रन प्रति ओवर की रही है। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर को टी20 मैचों से अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने का मौका मिल सकता है।(Photo: BCCI)
-
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo: BCCI)
-
करुण नायर–ग्रेड सी: भारतीय टेस्ट टीम में स्थान बनाने वाले कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर को भी बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है। करुण नायर को बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा होने का कयास उनकी इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेली गई रिकॉर्ड 303* रनों की पारी के बाद ही लगाए जाने लगे थे। साल 2016 करुण के लिए काफी भाग्यशाली रहा और उन्होंने जिम्बॉब्वे के खिलाफ इसी साल वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू किया था। करुण नायर का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड भी काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 51 की औसत से 3000 से अधिक रन बनाए हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने के बाद करुण नायर का बल्ला खामोश पड़ गया है और उन्होंने पिछले दो टेस्ट मैचों में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।(Photo: BCCI)
-
मनीष पाण्डेय–ग्रेड सी: करुण नायर की तरह ही कर्नाटक के एक अन्य बल्लेबाज मनीष पाण्डेय को भी बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है। मनीष पाण्डेय को सी ग्रेड में रखा गया है। मनीष पाण्डेय को काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला, वो भी लिमिटेड ओवर क्रिकेट में। मनीष पाण्डेय ने अपने डेब्यू वनडे मैच में ही शानदार शतक ठोक कर भारत को बेहतरीन जीत दिलायी थी। सिडनी के मैदान पर आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी इस बेहतरीन शतकीय पारी को क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। मनीष पाण्डेय का वनडे में एवरेज 40 के उपर है। उनका अगला लक्ष्य खुद को भारतीय टीम में स्थायी सदस्य के रूप में स्थापित करने की होगी।(Photo: BCCI)
-
हार्दिक पांड्या
-
मनदीप सिंह–ग्रेड सी: भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने शार्दुल ठाकुर की तरह ही मनदीप सिंह को भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए बहुत ही कम देखा है। मनदीप सिंह मध्यक्रम के अटैकिंग बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से खेलते हैं। मनदीप सिंह ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा का बेहतरीन परिचय कराया है। हालांकि, उन्हें एक तो टीम इंडिया की तरफ से खेलने का बहुत मौका नहीं मिला है और जो मौका मिला भी है उसमें वो प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हालांकि, मनदीप सिंह में बीसीसीआई ने विश्वास दिखाया है और उन्हें अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड सी में स्थान दिया है। मनदीप सिंह ने भारत के लिए अभी तक तीन टी20 मैच खेले हैं। (Photo: BCCI)
-
रिषभ पंत–ग्रेड सी: रणजी सीजन 2016 में यदि कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहा तो वो हैं ऋषभ पंत। वह रणजी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। ऋषभ पंत को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को सर्वश्रेष्ठ विकल्प माना जा रहा है। बाएं हाथ का यह 19 वर्षीय बल्लेबाज अपने तेज तर्रार खेल के लिए जाना जाता है। रिषभ पंत ने अभी तक घरेलू क्रिकेट में 68.81 की औसत और 101.10 की प्रभावी स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह इस साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। रिषभ पंत ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए टी20 मुकाबले से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था।(Photo: BCCI)
-
जयंत यादव–ग्रेड सी: न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 27 वर्षीय जयंत यादव थोड़ी देर से ही सही लेकिन पहचान में आ गए हैं। जयंत यादव ने अपने पहले चार टेस्ट मैचों में ही 11 विकेट चटकाने के साथ ही एक शतक और एक अर्धशतक ठोक कर अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलने वाले जयंत यादव ने 2000 से अधिक रन और 128 विकेट चटकाए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी जयंत यादव के टेंपरामेंट की तारीफ कर चुके हैं और बल्ले तथा गेंद दोनों से प्रभावी प्रदर्शन करने वाले जयंत यादव टीम में फिट बैठते हैं।(Photo: BCCI)
युजवेंद्र चलह–ग्रेड सी: हरयाणा के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अी20 मुकाबले में मात्र 25 रन देकर चहल ने 6 विकेट चटकाए और भारत को जीत दिला दी। यह किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा टी20 क्रिकेट में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। बीसीसीआई ने उन्हें भी सालाना कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड सी में शामिल किया है। युजवेंद्र चहल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं। (Photo: BCCI)
