ओलंपिक, विंटर ओलंपिक और पैरालंपिक के बाद अब आपको जल्द ही बेबी ओलंपिक भी देखने को मिल सकते हैं। पिछले साल ओलंपिक के दौरान ओलंपिक संघ ने एक वीडियो बनाया था जिसमें छोटे छोटे बच्चों के ओलंपिक के खेलों में भाग लेते हुए दिखाया गया था। तब से ही बेबी ओलंपकि संपन्न होने के कयास लगाए जा रहे थे। अब इस विचार को बहरीन ने और पंख लगा दिए हैं। अरब देश बहरीन पहले बेबी ओलंपिक होस्ट करने पर विचार कर रहा है। इन खेलों में दो से चार साल के बच्चे भाग लें सकेंगे। (सभी पिक्चर्स-यूट्यूब वीडियो से ली गई हैं।) -
इस ओलंपिक में फ्री-स्टाइल जिम्नास्टिक, फ्री किक फुटबॉल कॉम्पिटिशन, बॉस्केटबॉल फ्री थ्रो, और वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों के शामिल होने की उम्मीद है।
-
बहरीन के खेल सचिव अब्दुलरहमान अक्सर ने इन बेबी ओलंपिक कराने के विचार को आगे बढ़ाया है।
-
उनका लक्ष्य देश में खेलों को बढावा देना है। साथ ही उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वो अपने देश में ओलंपिक खेल भी आयोजित कर पाएंगे।
-
पिछले साल एक वीडियो भी बेबी ओलंपिक को लेकर बनाया गया था जिसको काफी पसंद किय गया था।