भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु इन दिनों छुट्टियों पर हैं और गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी फिजाओं में मस्ती कर रही हैं। इस बात की जानकारी खुद सिंधु ने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर दी है, जिनमें वह चिल करते हुए दिख रही हैं। कोर्ट में बैडमिंटन खेलते और रेड कारपेट पर वॉक करती हुई सिंधु को तो आप पहले ही देख चुके हैं लेकिन यहां हम आपको उनके मस्ती भरे अंदाज से रू-ब-रू करा रहे हैं। अपनी रियल लाइफ में सिंधु काफी बिंदास हैं। इस बात का अंदाजा उनकी इन तस्वीरों के जरिए लगाया जा सकता है। फिलहाल सिंधु अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक लेकर घूमने निकली हैं। तस्वीरों में सिंधु के फैंस उनसे इस लोकेशन के बारे में पूछ रहे हैं। बता दें कि सिंधु ने अपनी तस्वीरें तो शेयर कीं लेकिन यह नहीं बताया कि वह कौन सी खूबसूरत जगह पर एंजॉय कर रही हैं। हर बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना बेस्ट देकर देश का नाम ऊंचा करने वाली सिंधु पिछले दिनों Australian Open World Tour Super 300 में नजर आई थीं। इस दौरान उन्हें सेकेंड राउंड में थाईलैंड की निचॉन जिंदापोल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बहरहाल, यहां हम आपको सिंधु के मस्ती भरे मोमेंट्स की तस्वीरें दिखा रहे हैं। (All Pics- PV Sindhu Instagram) -
पीवी सिंधु पहली भारतीय बैडमिंटन प्लेयर हैं जिन्होंने रियो ओलपिंक में सिल्वर मेडल हासिल किया था। इससे पहले वे भारत की नेशनल चैम्पियन भी रह चुकी हैं। सिंधु ने नवंबर 2016 में चीन ऑपन का खिताब अपने नाम किया था।
फिलहाल वह काम से फ्री होकर नेचुरल ब्यूटी में खुद के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। -
समंदर की लहरों में मस्ती करतीं पीवी सिंधु।
-
समर ड्रेस में मूर्ति के साथ खड़ीं सिंधु।
-
समंदर किनारे सन राइज का नजारा देखतीं और सूरज के साथ पोज देतीं सिंधु।