-
विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू गुरुवार (10 अक्टूबर) को तमिलनाडु़ की राजधानी चेन्नई पहुंची। जहां पर उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जैसे ही सिंधू चेन्नई के एक स्कूल में आईं तो उन्हें फूलों की माला और फूलों से से बनी पगड़ी पहनाई गई। बैडमिंटन स्टार को देखने के लिए यहां के सभी बच्चों के चेहरे उत्साह से लवरेज नजर आए। सभी सिंधू के मुखौटे को अपने चेहरे पर पहने दिखाई दिए। चेन्नई के लोगों का ऐसा स्वागत देख सिंधू के चेहरे की खुशी आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं। वह तोक्यो ओलंपिक से पहले फिट रहने के लिए टूर्नामेंटों का चयन कर खेलेंगी। ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया इस साल 29 अप्रैल को शुरु हुई है और विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) 30 अप्रैल 2020 को इसके लिए रैंकिंग जारी करने पर विचार कर रहा है। पिछले साल बीडब्ल्यूएफ ने शीर्ष 15 एकल खिलाड़ियों और शीर्ष 10 युगल जोड़ियों के लिए विश्व टूर के 15 में से 12 टूर्नामेंटों में खेलना जरूरी कर दिया है। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ पेनल्टी लग सकती है। (All Pics- PTI)
-
इस दौरान सिंधू ने कहा, ‘‘चूकि यह ओलंपिक वर्ष है ऐसे में हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है। आपको फिटनेस का स्तर बनाये रखने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहना होगा और हर टूर्नामेंट में अपना सौ प्रतिशत देना होगा।’’
हैदराबाद की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हिर है कि मैं चोटों से बचने के लिए टूर्नामेंटों का चयन करूंगी और अपना सौ प्रतिशत दूंगी।’’ चौबीस साल की यह खिलाड़ी अगस्त में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं थी। -
सिंधू ने इस मौके पर वेलाम्माल नेक्सस स्कूल के खेल में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। ये वो बच्चे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
-
चेन्नई में सिंधू ने अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह कमल हासन की बड़ी फैन हैं। बचपन से ही उनकी फिल्में देखती आ रही हैं।
