ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी पत्नी कैंडिस वॉर्नर को अपनी ताकत बताया है। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद वार्नर ने अपने इस प्रदर्शन का पूरा श्रेय अपनी पत्नी को दिया। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को उतरा-चढ़ाव भरे मैच में 41 रनों से हराया था।(david warner/Instagram) पिछले साल दक्षिण अफ़्रीकी दौरे में गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में वार्नर को एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया था।(david warner/Instagram) 2018 वार्नर के लिए बेहद कठिन समय था। बैन होने के बाद उनकी हर तरफ आलोचना हो रही थी। ऐसे में उनकी पत्नी कैंडिस ने उनका साथ दिया। (david warner/Instagram) वार्नर ने मैच के बाद बताया कि बैन होने के बाद जिन चीजों के कारण वे खुद को जीवंत बनाए रख पाया वो उनकी पत्नी और दोनों बच्चे थे। उन्हें अपने परिवार से बहुत ज्यादा समर्थन मिला।(david warner/Instagram) वार्नर ने पत्नी कि तारीफ करते हुए कहा " वो कभी हार नहीं मानने वाली महिला है। उसने पहले 12 सप्ताह में मुझे कई बार घर में बैठे रहने के बजाय दौड़ने और अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।"(david warner/Instagram) अपनी फिटनेस को लेकर वार्नर ने कहा "अगर मैं अपनी फिटनेस और कड़ी मेहनत के स्तर को बनाये रख पाया तो इसका श्रेय कैंडिस को जाता है।’’(david warner/Instagram) वार्नर के दो बच्चे हैं और उनकी पत्नी तीसरे बच्चे के साथ प्रेंगनेंट हैं। कैंडिस इन दिनों वार्नर और अपनी दोनों बेटियों के साथ इंग्लैंड में ही हैं। (david warner/Instagram)
