-
ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर मेगन शट बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उन्होंने अपनी शादी का फैसला तब लिया जब ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक शादी को मंजूरी मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में समलैंगिक शादी को मंजूरी मिली है। यहां की जनता ने पोस्टल सर्वे के माध्यम से देश में समलैंगिक शादी का सपोर्ट किया है। इस सर्वे में करीब 62 प्रतिशत लोगों ने सपोर्ट किया है। फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर मेगन शट ने सोशल मीडिया पर इस फैसले पर खुशी जाहिर की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टनर जेस होलयॉके के साथ एक फोटो भी शेयर की है। उन्होंने फटो शेयर करते हुए उस पर कैप्शन दिया है 'आई एम वोटिंग..यस..टू मैरिज इक्वेलिटी'।
-
मेगन समलैंगिक शादी को मिली मंजूरी से बेहद खुश हैं। वह इस फैसले के बाद अपनी खुशी का इजहार करते नहीं थक रही हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी फैसले का सपोर्ट करते हुए अपने फैन्स को बताया कि वह बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगी। (Photo source- facebook)
-
वहीं इस फैसले के बाद मेगन के फैन्स भी काफी खुश हैं। उन्होंने इस फैसले पर मेगन को बधाई भी दी है। उनके फैन्स का कहना है कि आखिरकार दो दिन चले लंबे सेशन के बाद पार्लियामेंट में ये फैसला आ ही गया। (Photo source- facebook)
-
24 साल की मेगन ऑस्ट्रेलियन वुमेन्स क्रिकेट टीम की सदस्य हैं। वह एक फास्ट बोलर हैं। इस समय मेगन इंग्लैण्ड के साथ एशेस सीरीज में खेल रही हैं। (Photo source- twitter)
-
मेगन ने दिसंबर 2012 में 19 साल की उम्र में डेब्यू किया। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 40 एकदिवसीय मैच, 27 T-20 और 2 टैस्ट मैच खेल चुकी हैं। (Photo source- facebook)
-
मेगन ने एक दिवसीय मैच में 52 विकेट और T-20 मैच में 23 विकेट झटके हैं। मेगन ने टैस्ट मैच में 7 विकेट लिए हैं। (Photo source- twitter)