-
जकार्ता में जारी 18वें एशियन गेम में भारत की झोली में 10वें दिन तक 50 टोटल मेडल्स आ चुके हैं। इनमें 9 गोल्ड मेडल, 22 ब्रोंज और 19 सिल्वर मेडल शामिल हैं। एशियम गेम्स में भारतीय एथलीट अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। एशिन गेम्स में पहले नंबर पर चीन, दूसरे पर जापान, तीसरे नंबर पर साउथ कोरिया है। जबकि इंडिया फिलहाल 8वें नंबर पर है। सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक सभी भारतीयों को आशा थी कि 28 अगस्त को एक भी गोल्ड मेडल नहीं आया कि 6 बजते ही मंजीत सिंह ने गोल्ड जीता। मंजीत सिंह ने 800 मीटर की स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। (All Photos- PTI/Doordarshan)
-
मंजीत के अलावा एक और भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने सिल्वर मेडल जीता। यह देश के लिए बेहद गौरव की बात है।
-
मंजीत अंतिम 200 मीटर तक पांचवें स्थान पर चल रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने चतुराई से अपनी रफ्तार बढ़ाई और जिनसन तथा अबु को पछाड़ स्वर्ण अपने नाम किया।
-
मंजीत ने देशवासियों को वो ख्वाब पूरा किया जिसके लिए वह सुबह से लेकर शाम तक इंतजार में थे कि 10वें दिन भारत को गोल्ड मेडल शाम तक आएगा।
-
इससे पहले वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु को फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की दिग्गज और वर्ल्ड नम्बर-1 ताइ जु यिंग ने सीधे गेमों में 21-13, 21-16 से मात दी। उन्हें सिल्वर मेडल मिला। हालांकि सिंधु का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। साइना को ब्रोंज मेडल मिला।
-
4X400 मीटर में हिमा दास ने रिले रेस में सिल्वर मेडल जीता है। इससे पहले उन्होंने आठवें दिन महिलाओं की 400 मीटर दौड़के फाइनल में हिमा ने 50.79 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक अपने नाम किया। 18 साल की हिमा ने 50.79 सेकेंड का समय निकालकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने कल सेमीफाइनल में बनाया था।
