-
एशेज 2017 की शुरुआत गाबा टेस्ट से हुई। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह एशेज में देखते ही बन रहा है। मैदान पर पूल डेक बनाया गया है, जिसमें दर्शक पानी में छपाके मारते हुए क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं। (Photos: ICC/AP)
-
एक और जहां इंग्लैंड का लॉर्ड्स मैदान अपने एलीट अंदाज और लॉन्ग रूम के लिए जाना जाता है, वहीं गाबा उत्साही माहौल और खूबसूरत दर्शकों के लिए मशहूर है। 'पूल डेक' फीचर की शुरुआत पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में हुई थी। (Photo: ICC)
-
पूल डेक के लिए फैंस को कहा जाता है कि वे 'पूल पर सबसे अच्छी पोशाक' आएं। जिनका चुनाव हुआ, उनमें इंग्लैंड के कुछ समर्थक भी शामिल हैं। (Photo: ICC)
-
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, पूल डेक में 140 दर्शक आ सकते हैं। दर्शक अलग-अलग वेशभूषाओं में आते हैं। (Photo: ICC)
-
पहले टेस्ट के शुरुआती दो दिनों में दर्शक बिकिनी, स्विमसूट और अजीबोगरीब संदेशों वाले परिधानों में दिखे हैं। (Photo: AP)
-
दूसरे दिन एक व्यक्ति ने मैदान पर ही अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज किया। लड़की ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और दोनों ने साथ में यह तस्वीर खिंचाई। (Photo: ICC)
-
देखें पूल डेक की तस्वीरें। (Photo: ICC)
-
गाबा, ऑस्ट्रेलिया का सबसे मशहूर मैदान है। (Photo: ICC)
