-
टी20 रोमांच से भरा हुआ खेल होता है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। इस फॉर्मेट में सबकी निगाहें टीम के कप्तान पर होती है। टी20 मैचों में कप्तान के लिए अपने परफॉरमेंस को बरकरार रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है। टी20 फॉर्मेट में हर टीम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करती है। ऐसे में इन 5 खिलाड़ियों ने कप्तानी करते हुए अपने नाम दर्ज किए हैं अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड।
एरोन फिंच- ऑस्ट्रेलिया के सिमीत ओवरों के कप्तान एरोन फिंच इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं। फिंच ने 49 मैचों में कप्तानी करते हुए 1589 रन बनाए हैं। (Image: Aron Finch Instagram) विराट कोहली- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शुमार हैं। विराट कोहली ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। विराट कोहली ने टी-20 में भारत की कप्तानी करते हुए अब तक 45 मैचों में 1502 रन बनाए हैं। (Image: Virat Kohli Instagram) केन विलियमसन- न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान केन विलियमसन की गिनती टी20 फॉर्मेट के सबसे घातक बल्लेबाजों में की जाती है। वो टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान 49 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 1343 रन बनाए हैं। (Image: Kane Willamson Instagram) इयोन मोर्गन- इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं। मोर्गन ने बतौर कप्तान अब तक 64 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 1371 रन बनाए हैं। (Image: Eoin Morgan Instagram) फाफ डुप्लेसिस- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 1273 रन बनाए हैं। (Image: Faf du plessis Instagram)