-
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दो मैच हो चुके हैं और तीसरा मुकाबला कल यानी 17 जुलाई को खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने खाली टाइम को साथ-साथ एंजॉय कर रहे हैं। जहां कुछ एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंट कर रही हैं तो वहीं अनुष्का सभी खिलाड़ियों के साथ लंदन में ट्रेन का सफर कर रही हैं। हाल ही में लोकेश राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कोहली, हार्दिक पांड्या और अनुष्का शर्मा साथ हैं। तस्वीर में विंडो सीट पर अनुष्का और उनके सामने कोहली जबकि बगल में पांड्या और के एल राहुल दिख रहे है। ये सभी लोग लंदन की ट्रेन का सुहाना सफर कर रहे हैं। (All Photos- Instagram)
-
अगले मैच से पहले इन तीनों खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की। अनुष्का भी इन तीनों के साथ काफी फ्रेंडली दिख रही हैं।
-
अनुष्का की इन तीनों के साथ ट्रेन वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। इसी बीच एक और तस्वीर अनुष्का से कोहली संग शेयर की है, जिसमें दोनों काफी रोमांटिक लग रहे हैं।
-
आपको बता दें कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। पहले वनडे में इंग्लैंड को टीम इंडिया ने 8 विकेट से हराया था। तीसरे वन डे से पहले सभी खिलाड़ी यहां के मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। अनुष्का कोहली के अलावा रोहित-रितिका की तस्वीर भी सामने आई है।
-
वहीं तीन दिन पहले टीम इंडिया के मैरिड खिलाड़ियों की पत्नियों का एख वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें साक्षी, प्रियंका, अनुष्का सभी गाड़ी से उतरते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो में जीवा धोनी जैसे ही गाड़ी से उतरतीं है तो काफी खिलाखिलाते हुए दिखती हैं।
-
पृथ्वी शाह के साथ अनुष्का।