-
कोहली अनुष्का की शादी का गुरुवार को दिल्ली के ताज होटल में रिसेप्शन आयोजित किया गया। जहां पर पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नजर आए। इस दौरान कोहली और अनुष्का की ड्रेस काफी अलग अंदाज में दिखी।
-
जहां इटली में शादी के दौरान की दोनों के डिजाइनर लिबाजों ने सोशल मीडिया पर काफी तारीफें बटोरी थीं तो वहीं रिसेप्शन पार्टी की विरुस्का की डिजाइनर ड्रेस खास पसंद नहीं की गई।
-
फैंस को उनकाा ट्रेडिशनल अंदाज पसंद नहीं आया। कोहली तो फिर भी रिसेप्शन में ठीक-ठाक दिखे लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड से ताल्लुख रखने वाली अनुष्का का लुक खास धमाल नहीं दिखा सका।
-
अनुष्का ने लाल रंग की साड़ी के साथ लंबी बाहों का ब्लाउज पहना और हेयर स्टाइल में बालों का जूड़ा बनाया।
-
रिसेप्शन के दौरान अनुष्का लाल रंग की साड़ी और लंबी मांग भरकर नजर आईं। उन्होंने भारी-भरकम ज्वैलरी भी पहन रखी है। फैंस को अनूष्का का यह लुक पसंद नहीं आया।
-
दोनों के लुक की सोशल मीडिया पर बुराई हो रही है।
-
रिसेप्शन के दौरान अनुष्का को अपने हाथों की मेहंदी दिखाते कोहली।
