-
टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज पर जीत हासिल की है। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है, जो कि देश की आजादी के 72 साल बाद मिली है। बारिश के कारण चौथा टेस्ट मैच ड्रा छूटने के साथ ही आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतकर भारत ने सोमवार को यहां नया इतिहास रचा है। जीत के बाद जहां कैप्टन कोहली अपनी टीम के साथ खुशी से झूम उठे तो वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी तुरंत मिलने मैदान में आ पहुंची। जीत का जश्न मना रहे कोहली ने मैदान पर ही जादू की झप्पी दी और गले लगाया। कोहली और अनुष्का को खुश देख फैंस और मीडिया फोटोग्राफर्स ने दोनों की तस्वीर क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर की। (all Pics-Virushka fans page)
-
कोहली पत्नी अनुष्का को अपना लकी चार्म मानते हैं। बता दें कि कोहली कई बार स्टेडियम में बैठीं अनुष्का को अपने बल्ले से ईशारा कर प्यार का इजहार करते नजर आते हैं।
-
जीत के बाद अनुष्का और कोहली के चेहरे की खुशी देखकर दोनों के फैंस की निगाहें उन पर टिकीं रहीं।
अनुष्का शर्मा इस पूरी सीरीज में कोहली के साथ मौजूद रहीं। जीत के जश्न के दौरान ही दोनों ने मैदान पर फोटोग्राफर्स को पोज दिए और फैंस ने भी मोबाइल में दोनों की तस्वीरें क्लिक कीं। कोहली ने जीत के बाद कहा, यह मेरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस श्रृंखला में जीत से हमें एक टीम के रूप में अलग पहचान मिलेगी। कोहली की कप्तानी में देश को मिली जीत से अनुष्का बेहद खुश हैं। -
इसी सीरीज के साथ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गई है।
अनुष्का ने मैच से 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर पति कोहली के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां किया था। अनुष्का ने लिखा था, 'आप मुझे सबसे हैपी गर्ल बनाते हैं।' सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट सीरीज के दौरान साथ ही में कोहली और अनुष्का ने ऑस्ट्रेलिया में ही साथ में न्यू इयर भी सेलिब्रेट किया था, इस दौरान की उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी। -
मैदान में साथ खड़े अनुष्का और कोहली।
