टीम इंडिया के कैप्टन कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की एख झलक को देख ही दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें वायरल कर देते हैं। हाल ही में दोनों की सेल्फी भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इन दिनों अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म संजू की सक्सेस को लेकर भी काफी खुश हैं। विराट कोहली इन दिनों अनुष्का को खास समय दे रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही अपने एक पोस्ट के जरिए दी है। कोहली ने अनुष्का के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा 'a day out with my beauty!' आपको बता दें कि 12 जुलाई से नॉटिंघम में शुरू होने वाली ओडीआई सीरीज में कोहली बिजी रहेंगे, लिहाजा ऐसे में वह टाइम निकालकर वाइफ संग रोमांटिक डेट कर रहे हैं। (All Photos- Instagram) -
अनुष्का इन दिनों एक और वजह से भी चर्चा में हैं। क्योंकि अब वह भी मोम के स्टेच्यू में नजर आएंगी। लेकिन हमारे देश के म्यूजियम में नहीं बल्कि दूसरे देश के तुसाद म्यूजियम में। जी हां, हाल ही में खबर आई है कि अनुष्का शर्मा की स्टेच्यू सिंगापुर के तुसाद म्यूजियम में रखी जाएगी।
-
अनुष्का इन दिनों एक और वजह से भी चर्चा में हैं। क्योंकि अब वह भी मॉम के स्टेच्यू में नजर आएंगी। लेकिन हमारे देश के म्यूजियम में नहीं बल्कि दूसरे देश के तुसाद म्यूजियम में। जी हां, हाल ही में खबर आई है कि अनुष्का शर्मा की स्चेच्यू सिंगापुर के तुसाद म्यूजियम में रखी जाएगी।
-
इस खास म्यूजियम में अनुष्का शर्मा फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ नजर आएंगी। यहां फैंस अनुष्का और रोनाल्डो के साथ सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। जल्द ही अनुष्का का Madame Tussauds Singapore में स्टेच्यू लगेगा। दिलचस्प यह है कि यह स्टेच्यू बात भी करेगा। अनुष्का देश की पहली स्टार होगीं, जिनका टॉकिंग स्टैच्यू बनेगा। अनुष्का के अलावा फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ओपरा विनफ्रे और लुईस हैमिल्टन जैसे इंटरनेशनल आइकॉन के बाद सिंगापुर में अनुष्का शर्मा का टॉकिंग स्टेच्यू बनेगा।
-
बात अगर फिल्म के बारे में करें तो जल्द ही अनुष्का वरुण धवन के साथ सुई धागा में दिखाई देंगी।
