टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कैपटाउन में शुक्रवार को पहला मैच है, जिसमें अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने हसबैंड विराट कोहली को चियर करने पहुंची हैं। बता दें कि कैपटाउन में हो रहे मैच में यह पहला मौका है, जिसमें विराट की परफोर्मेंस को देखने और उनका हौंसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं। शादी के बाद लंबी छुट्टियों के बाद कोहली इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं दिखे और महज 5 रन बनाकर ही आउट हो गए। कोहली की मैच के दौरान परफोर्मेंस को लेकर अनुष्का के फेस का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा, जिसे हम आपको तस्वीरों के जरिए दिखा रहे हैं। -
मैच के दौरान जैसे ही कोहली ने बैटिंग स्टार्ट की तब अनुष्का शर्मा काफी खुश नजर आईं।
-
सटेडियम में अनुष्का के अलावा शिखर धवन की वाइफ आयशा धवन, भुवनेश्वर कुमार की वाइफ नुपुर नागर, रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह भी नजर आईं। तस्वीर में देखिए यहां सभी क्रिकेटर्स की पत्नियों की निगाहें अपने-अपने हसबैंड पर टिकीं दिखाई दीं।
-
तस्वीर में देखिए यहां सभी क्रिकेटर्स की पत्नियों की निगाहें अपने-अपने हसबैंड पर टिकीं दिखाई दीं।
-
कोहली के आउट होते ही अनुष्का सहम सी गईं और कुछ ऐसे रियेक्ट करते नजर आईं।
-
यह मैच कोहली और अनुष्का के लिए बेहद खास था लेकिन अफसोस कोहली 5 रन में ही आउट हो गए।
