आईपीएल के बाद से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आराम कर रहे हैं। चोट की वजह से कोहली अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज से भी दूर हैं। कोहली इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं। गुरुवार को कोहली पत्नी को डिनर डेट पर ले गए। शादी के बाद भी दोनों अब भी उतने ही लाइमलाइट में रहते हैं जितने कि पहले। जैसे ही कोहली वाइफ अनुष्का संग कार में निकले, फैंस और फोटोग्राफर्स ने उन्हें अपने कैमरों में कैप्चर किया। दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (All Photos- Indian express) -
इस दौरान कोहली ने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक जींस पहन रखी थी। अनुष्का ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में नजर आईं। दोनों का कैजुअल स्टाइल काफी आकर्षक लग रहा था। कोहली अनुष्का को खुद कार ड्राइव कर बांद्रा तक ले गए।
कोहली और अनुष्का के साथ कोई ड्राइवर नजर नहीं आया। -
गौरतलब है कि चोट की वजह से ही कोहली अफगानिस्तान सीरीज नहीं खेल पाए और वह आयरलैंड के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे। हालांकि वह इंग्लैंड के खिलाफ जरूर खेलते दिखाई देंगे।
-
कुछ समय पहले ही कोहली बीसीसीआई अवॉर्ड्स के दौरान अनुष्का के साथ नजर आए थे। अवॉर्ड के मिलने के बाद कोहली ने कहा था कि अवॉर्ड से ज्यादा उनके लिए पत्नी अनुष्का की उपस्थिति काफी मायने रखती है। 12 जून को विराट-अनुष्का की शादी को 6 महीने हो चुके हैं और उसी दिन विराट कोहली को बीसीसीआई की तरफ से सम्मानित किया गया। (Photo-PTI)