-
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। उनके स्थान पर श्रीलंका में होने वाली निदास ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को टीम का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। अब विराट सीधे आईपीएल-11 में ही खेलते दिखेंगे। इस बीच वह अपने फ्रैंड्स और फैमिली को वक्त दे रहे हैं। रविवार (4 मार्च) को पत्नी अनुष्का अपने बिजी शिड्यूल से समय निकालकर उनसे मिलने मुंबई पहुंची, जहां उन्हें रिसीव करने खुद विराट आए। इस बीच कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं… (Photo Courtesy: viral bhayani)
-
अनुष्का जब विराट से मिलीं, तो दोनों ने एक-दूसरे को हग किया। तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। (Photo Courtesy: viral bhayani)
-
विराट ने हाल ही में अनुष्का की फिल्म 'परी' देखी, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा- "यह मेरी पत्नी का सबसे अच्छा काम होना चाहिए… लंबे समय बाद मैंने सबसे अच्छी फिल्मों में से एक देखी। मैं बहुत डर गया था लेकिन मुझे तुम पर बहुत गर्व है… अनुष्का शर्मा।"
-
इटली के टस्कनी के आलीशान रिजॉर्ट में 11 दिसंबर 2017 को भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शादी रचाई थी।
-
इसके बाद से ये कपल एक-दूसरे को बिजी शिड्यूल के चलते कम ही वक्त दे सका है।
-
विराट ने साउथ अफ्रीका से लौटकर अपने कंधे पर एक नया टैटू भी गुदवाया है।
-
विराट कोहली क्रिकेट जगत में रन मशीन के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने 66 टेस्ट की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5554 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक, 16 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं।
-
बात अगर 208 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 35 बार नाबाद रहते हुए विराट 9588 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में कोहली 35 सेंचुरी और 46 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 57 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 1983 रन बना चुके हैं।