-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मंगलवार (12 जनवरी) को कोलकाता के मोहम्मडन स्पोर्टिंग मैदान में बच्चों के साथ फुटबॉल का लुत्फ उठाते नजर आए। दरअसल वे अपनी फिल्म ‘‘तीन’’ की शूटिंग करने क्लब आये हुए थे। बॉलीवुड की महान हस्ती अभिताभ बच्चन को देश के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब में से एक मोहम्मडन स्पोर्टिग जो इस साल अपनी 125वीं वर्षगांठ मना रहा है, ने अपना आजीवन सदस्य बनाया है। (स्रोत एपीएच फोटो)
-
सुजॉय घोष की फिल्म ‘‘तीन’’ की शूटिंग करने कोलकाता पहुंचे अमिताभ फुटबॉल के रंग में रंगे नजर आए। (स्रोत एपीएच फोटो)
कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रिश्तों को लेकर परेशान थे, लेकिन शुक्रवार को शॉटगन की बुक के लॉन्च पर पहुंचकर उन्होंने चर्चा को खत्म कर दिया था, लेकिन अब सलीम खान ने उन्हें निशाना बनाकर मुश्किल में डाल दिया है। -
बिग बी ने फिल्म के कुछ शॉट वहां की बस में भी फिल्माए। (स्रोत एपीएच फोटो)
-
अमिताभ इस दौरान क्लब में काफी खुश दिखे। (स्रोत एपीएच फोटो)
-
अमिताभ ने ब्राउन रंग की चेक शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहन रखा था। (स्रोत एपीएच फोटो)
-
स्पोर्टिंग अध्यक्ष और लोकसभा के सदस्य सुल्तान अहमद ने इस मौके पर अमिताभ बच्चन को उनके नाम की टी-शर्ट भेंट की। (स्रोत एपीएच फोटो)
-
इसके बाद सुल्तान अहमद ने अमिताभ बच्चन को क्लब की आजीवन सदस्यता देने के साथ एक ट्रॉफी भेंट की। (स्रोत एपीएच फोटो)