-
जहां एक ओर इन दिनों सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और अनुष्का की तस्वीरें वायरल हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे जॉर्डन में छुट्टियां मना रहे हैं। वन डे और टी-20 से बाहर चल रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इन दिनों अपनी पत्नी राधिका रहाणे को जॉर्डन के खास लोकेशन की सैर करा रहे हैं। हाल ही में राधिका और अजिंक्य ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों हसबैंड वाइफ जॉर्डन के खूबसूरत डेस्टीनेशन पर एंजॉय करते दिख रहे हैं। राधिका और अजिंक्य की शादी को चार साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन दोनों के बीच की बॉन्डिंग को देखकर लगता है जैसे नए नवेले कपल हों। रहाणे और राधिका दोनों ही बचपन के दोस्त थे और बाद में दोनों पत्नी-पत्नी बने थे। (All Pics- Radhika Rahane)
-
अजिंक्य ने राधिका से शादी क्रिकेट में नाम कमाने के बाद की थी। रहाणे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और राधिका को परिवार वालों से छुपकर डेट करते थे।
रहाणे के मुताबिक दोनों परिवारों को उनकी दोस्ती के बारे में पता था, लेकिन वह रिलेशनशिप की बात नहीं जानते थे। -
राधिका कोई सेलिब्रिटी तो नहीं है लेकिन वह दिखने में बेहद खूबसूरत हैं।
-
चेहरे से राधिका काफी मासूम दिखती हैं।
-
पानी में राधिका और रहाणे की मस्ती।
-
रहाणे ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, पानी में लेटने का आनंद घर के सोफे से कहीं ज्यादा आरामदायक है।
-
शांत समंदर में तैरतीं रहाणे की पत्नी राधिका।
-
राधिका भी साक्षी, अनुष्का की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।