-
भारत वेस्टइंडीज से हारकर टी-20 विश्व कप से बाहर हो गया लेकिन भारत की हार से सिर्फ वेस्टइंडीज खुश नहीं है बल्कि जिन देशों को भारत ने लीग मैचों में मात दी थी। वो भी भारत की जीत पर जश्न मना रहे है। बांग्लादेशी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने भारतीय टीम के हार पर ट्वीट किया, "यही खुशी है। इंडिया सेमीफाइनल में हार गई। अब चैन से सो सकूंगा।' रहीम ने ट्वीट में टीवी पर मैच देखते हुए फोटो भी डाली थी, जिसमें पीछे धोनी दिख रहे थे। इसके बाद इंडियन फैन्स ने सोशल मीडिया पर रहीम को करारा जवाब दिया। विवाद बढ़ता देख रहीम ने माफी मांग ली। लेकिन रहीम अकेले नहीं हैं जिन्होंने भारत की हार पर खुशी व्यक्त की हो और ना ही बांग्लादेश अकेली टीम थी जिसे भारत ने लीग मैचों में मात दी थी। आगे देखिए भारत की हार में और किन देशों के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न।
-
भारत की हार के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ, महान कैरिबियाई बल्लेबाज ब्रेन लारा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलेन मुश्ताक नजर आ रहे हैं। वीडियो में ये खिलाड़ी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडिया-वेस्टइंडीज मैच की अंतिम बॉल को ध्यान से देख रहे हैं और जैसे ही वेस्टइंडीज की टीम मैच जीतती है, कमरे में जश्न का महौल बन जाता है। तीनों खिलाड़ी खुशी में एक-दूसरे को गले लगाने लगते हैं। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैचों में भारत ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को धूल चटा दी थी।
-
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों की हालत। ( pic source – twitter)
-
सिमंस ने वेस्ट इंडीज के तरफ से 83 रन बनाए। उनके ऐसी घातक बल्लेबाजी के बाद साइमन गो बैक की जगह सिमंस गो बैक ट्विटर पर आ गय। ( pic source-twitter)
-
भारत के मैच हारने में नो बॉल का सबसे बड़ा योगदान रहा। क्योंकि मैच के दौरान लिए गये दो विकेटों पर अंपायर ने नो बॉल दे दी। इसलिए लोगों का मानना है मैन ऑफ द मैच नो बॉल को दिया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर भारत की हार पर प्रशंसक भी भारतीय टीम की खिचाई कर रहे हैं आगे देखिए कुछ ऐसी है तस्वीरें। picture source-twitter)
-
अनुष्का शर्मा की जगह अब इन्हें मैच के हार का कारण माना जाए। (pic source- twitter)
-
मैच के बाद धोनी,विराट औऱ रोहित घर जाते हुए। ( pic source- twitter)
-
मैच हारने के बाद इस पिक्चर को शेयर कर के कहा जा रहा है कि हार्दिक पांडेया के घर ले चलो। ( pic source twitter)
-
मैच हारने के बाद भारतीयों की हालत। (pic source-twitter)
-
मैच के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसक। ( pic source – twitter)
-
मैच के बाद भारतीयों का हाल। (pic source-twitter)
-
इस मैच के बाद बाबा रामदेव बाजार में ला रहे हैं ये नया जूता।( pic source- twitter)