-
अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम को पहली बार बिल्ट-इन हिजाब वाली जर्सी मिली है। (Source: hummel & AP)
-
अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम की 20 वर्षीय खिलाड़ी शबनम मबर्ज इस जर्सी को पहनकर प्रैक्टिस करते दिखती हैं। (Source:AP)
-
शबनम और टीम की अन्य खिलाड़ी हिजाब वाली इस ड्रेस को पहनने वाली पहली खिलाड़ी होंगी। (Source:AP)
-
कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित अफगानिस्तान में महिलाओं के फुटबॉल खेलने से सही नजर से नहीं देखा जाता, इसलिए टीम की कई खिलाड़ी यूरोप में रहती हैं। (Source:AP)
-
इस ड्रेस को डिजाइन करने वाली कंपनी के ओनर क्रिश्चियन स्टैडिल का कहना है कि वे जर्सी को कूल और फैशनेबल बनाना चाहते थे। (Source: hummel)
-
इस ड्रेस में महिला खिलाडि़यों के पैरों को कवर करने के लिए लेगिंग्स भी हैं। इसका इस्तेमाल वैकल्पिक है। (Source:AP)
-
इस ड्रेस को डैनिश स्पोर्ट्सवियर ब्रांड हमल ने डिजाइन किया है। यह कंपनी डेनमार्क और लिथुआनिया जैसे देशों की नेशनल टीम किट भी बनाती है। (Source: hummel)
-
अफगानिस्तान में महिलाओं को खेलने की आजादी है, लेकिन उन्हें आम तौर हिजाब पहनना पड़ता है। इससे महिला खिलाडि़यों को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि हिजाब खेल के दौरान आंखों के सामने आ जाता है। (Source: hummel)
-
(Source: hummel)