-
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भले ही टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम पर दवाब बनाया हुआ हो, लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी भी भारत को पूरी टक्कर देने की कोशिश कर रहे हैं और भारतीय खिलाड़ियों की तरह ही वो भी इस सीरीज़ को अपने लिए यादगार बना रहे हैं।
इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद ने मुंबई टेस्ट में शनिवार को भारत के मुरली विजय का शिकार करते ही एक अनोखी उपलब्धि हासिल की। रशीद का इस सीरीज में यह 19वां विकेट था और वे 89 वर्षों बाद किसी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश लेग स्पिनर बन गए हैं। -
इंग्लैंड के टिच फ्रीमैन ने 1929 में होम सीरीज में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई सीरीज में 22 विकेट लिए थे।
रशीद ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुल 7 विकेट हासिल किए थे, उन्होंने पहली पारी में 114 रन देकर 4 तथा दूसरी पारी में 64 रनों पर 3 विकेट लिए थे। -
रशीद ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में कुल 6 और मोहाली में हुए तीसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए थे।