-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन की शुरुआत 5 अप्रैल से हैदराबाद में होने जा रही है। इसकी ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में ब्रिटेन की मॉडल और एक्ट्रेस एमी जैकसन परफॉर्म करेंगी। (source – social media)
-
खबरों के मुताबिक लगभग 6 मिनट की इस परफॉर्मेंस में एमी जैक्सन, आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के गानों सहित कई और गानों पर डांस परफॉर्म देने वाली हैं। (source – social media)
-
5 अप्रैल को उद्घाटन के बाद इसी दिन राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाना है। (source – social media)
-
एमी जैकसन के अलावा हॉलीवुड से केटी पैरी और पिटबुल भी अपने जलवे आईपीएल में बिखेर चुके हैं। (source – social media)
-
खबरें हैं कि एमी जैक्सन आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी पर भी परफॉर्म कर सकती हैं। (source – social media)
-
साल 2008 से शुरु होने वाली क्रिकेट की आईपीएल श्रृंखला का यह 10वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। (source – social media)
