-
रविवार को आईपीएल का कारवां भले ही खत्म हो गया हो लेकिन सेलिब्रेशन काफी लंबे समय तक चलने वाला है। जी हां, वानखेड़े स्टेडियम में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल सीरीज जीती और इसके बाद सीएसके का सेलिब्रेशन शुरू हुआ जो कि अब भी जारी है। जीतने के एक दिन बाद धोनी अपनी टीम के साथ चेन्नई पहुंचे। जहां के एयरपोर्ट पर उनका और उनके साथियों का जोरदार स्वागत हुआ। खिलाड़ियों के स्वागत की तस्वीरें हाल ही सीएसके के इंस्टाग्राम पर आई हैं। बता दें कि पहले चेन्नई में खिलाड़ियों के लिए जश्न का प्लान था लेकिन तूतीकोरियन विवाद के चलते ऐसा न हो सका। (Photo Source- CSK Instagram)
-
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मौका काफी अहम है, जब टीम ने बैन लगने के दो साल बाद शानदार वापसी की और जीत भी हासिल की। चेन्नई पहुंचने के बाद सभी सीएसके खिलाड़ी होटल क्राउन प्लाजा पहुंचे जहां पर उनका फिर से फूल माला पहनाकर स्वागत हुआ। होटल के बाहर प्रशंसकों का जमामड़ा देखने को मिला। (Photo Source- CSK Instagram)
होटल पहुंचने के बाद रात को सभी खिलाड़ियों ने एक साथ डिनर किया। इस बारे में सुरेश रैना, ब्रावो और हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए बताया। (Photo Source- Harbhajan singh Instagram) -
डीत के जश्न की पार्टी को भी इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी सीएसके की यूनिफॉर्न पहनकर ही सेलिब्रेट की। भज्जी और ब्रावो ने अपने गाने पर खूब जमकर डांस किया और मस्ती की।(Photo Source- Bravo)
-
चेन्नई एयरपोर्ट पर शेन वाटसन का स्वागत। यह मैच वाटसन की बदौलत जीता गया, जिन्होंने 57 गेंदों पर 117 रन बनाए।(Photo Source- CSK Instagram)
चेन्नई एयरपोर्ट से बस में बैठने के लिए जाते सुरेश रैना। उन्होंने इस मैच मेें वाटसन का बखूबी साथ दिया। उन्होंने वाटसन का साथ देते हुए 32 रनों की शानदार पारी खेली और मैच जीता। (Photo Source- CSK Instagram) -
इसके बाद उन्होंने जीत के जश्न की ये तस्वीर शेयर की। (Photo Source- Suresh raina Instagram)
-
अंबाती रायडू वैसे तो चौथी बार आईपीएल में शुमार हुए लेकिन धोनी के साथ उन्होंने पहली बार हिस्सा लिया। ((Photo Source- CSK Instagram)
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी दीपक चाहर का भी स्वागत है। (Photo Source- CSK Instagram) -
चेन्नई सुपरकिंग्स ने यह सीरीज अपने घर चेन्नई में न जीतकर मुंबई के वानखेड़े में जीती है, यह भी एक अहम बात है। (Photo Source- CSK Instagram)
-
एयरपोर्ट से अपने होटल क्राउन प्लाजा में सेलिब्रेशन के लिए जाते चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी। (Photo Source- CSK Instagram)
-