-
दुनिया के नंबर वन गोल्फर रह चुके टाइगर वुड्स अपने संबंधों को लेकर भी काफी चर्चित रहे। उनके संबंध पोर्न स्टार जोसलीन जेम्स के साथ भी रहे। पोर्न स्टार से संबंधों के सामने आने के बाद उनकी पत्नी एलिन नारडेग्रेन ने उन्हें तलाक दे दिया था। हालांकि आपको बता दें कि टाइगर वुड्स अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं रहे हैं जिनके किसी पोर्नस्टार से संबंध थे। इस फेहरिस्त में कई नामी खिलाड़ी शामिल हैं। आइए डालते हैं ऐसे चंद और खिलाड़ियों पर एक नजर:
-
अमेरिकन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर चक लिडेल और पोर्न स्टार जैडेन जेम्स के किस्से भी काफी मशहूर हैं। दोनों अकसर पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे के साथ अपने प्यार का इजहार करते देखे जाते थे। कुछ सालों बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
-
मशहूर टेनिस स्टार जेनिफर कैप्रियाटी 3 बार की ग्रैंड स्लैम और ओलिंपिक विजेता रह चुकी हैं। उनके जीवन में उथल पुथल तब शुरू हुई जब वह उस जमाने के पोर्न स्टार डेल डाबोन के साथ रिलेशन में आईं। इस रिलेशनशिप ने ना सिर्फ उनके प्रोफेशनल बलकि पर्सनल लाइफ पर भी बुरा असर डाला था। जेनिफर ड्रग्स तक के चंगुल में फंस गई थीं।
-
अमेरीका के मशहूर बास्केटबॉल चैम्पियन ड्विट हावर्ड मैरी कैरी नाम की पोर्नस्टार से अपने संबंधों के लेकर काफी चर्चित रहे। इस रिलेशनशिप के कारण उनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया था।
-
टॉप के बेसबॉल प्लेयर रहे बैरी बॉन्ड्स पोर्न स्टार डेवन शायर के इश्क में गिरफ्तार हो गए थे। दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे और फिर अलग हो गए।
-
कनाडाई हॉकी प्लेयर मिशेल डेल जोटो का पोर्न स्टार लिसा एन के साथ नाम जुड़ा तो उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा। कुछ दिनों तक इस रिलेशनशिप में रहने के बाद बदनामी के डर से मिशेल लिसा से अलग हो गए।