-
वर्ल्ड कप क्वीलीफायर-2018 में नीदरलैंड के खिलाफ जो हॉन्ग-कॉन्ग की टीम उतरी उसमें 11 में से 6 खिलाड़ी या तो भारतीय या फिर पाकिस्तानी मूल के थे। ये एक अनोखा संयोग था, जिसने क्रिकेट फैंस को हैरत में डाल दिया। हालांकि कई खिलाड़ी अपने देश को छोड़ किसी और टीम के लिए पहले भी खेल चुके हैं लेकिन इतनी अधिक संख्या में एक ही मैच में विदेश मूल के क्रिकेटर कहीं और नहीं खेले। इस मुकाबले में नीदरलैंड ने 44 रन से हॉन्ग-कॉन्ग को मात दी। हॉन्ग-कॉन्ग की कप्तानी संभाल रहे बाबर हयात खुद पाकिस्तानी मूल के हैं। वहीं इस मुकाबले में टीम की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट चटकाने वाले नदीम भी उनके ही हमवतन हैं। (Photo Courtesy: Twitter)
-
नदीम अहमद- पाकिस्तान के भवलपुर में 28 सितंबर 1987 को जन्मे नदीम स्पिन गेंदबाज हैं। सन् 2004 में महज 16 साल की उम्र में उन्होंने हॉन्ग-कॉन्ग की तरफ से पाकिस्तान के विरुद्ध वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2014 में टी20 में पदार्पण किया, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध 21 रन देकर 4 विकेट झटके। (Photo Courtesy: youtube)
-
एहसान नवाज- 21 मई 1995 को पाकिस्तान में जन्मे नवाज मीडियम पेसर गेंदबाज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20, जबकि अफगानिस्तान के विरुद्ध वनडे में सन् 2014 में डेब्यू किया था। (Photo Courtesy: ESPN)
-
तनवीर अफजल- इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का जन्म पाकिस्तान में 12 जून 1988 को हुआ था। ये खिलाड़ी अंडर-19 में पाकिस्तान की तरफ से खेल चुका है। इसके बाद उन्हें हॉन्ग-कॉन्ग क्रिकेट सिक्सेस में खेलते देखा गया। 2014 वर्ल्ड टी20 में उन्होंने 3 मैचों में 3 विकेट झटके। इसके बाद मई 2014 में उन्होंने हॉन्ग-कॉन्ग की ओर से खेलते हुए वनडे में भी डेब्यू किया। (Photo Courtesy: ESPN)
-
किंचित शाह- 9 दिसंबर 1995 को मुंबई में जन्में शाह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वह ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। शाह कुछ मैचों में विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं। शाह ने हॉन्ग-कॉन्ग के लिए अंडर-15, अंडर-16, अंडर-17 और अंडर-19 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है। (Photo Courtesy: Cricket Hong Kong)
-
बाबर हयात- इस क्रिकेटर का जन्म पाकिस्तान के एटॉक में हुआ था। हयात ने 2014 वर्ल्ड टी20 में हॉन्ग-कॉन्ग की ओर से डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने 3 मैचों में महज 26 रन ही बनाए। मई 2014 में इस खिलाड़ी ने वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया। (Photo Courtesy: CricketCountry)
-
निजाकत खान- इस बल्लेबाज का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हॉन्ग-कॉन्ग की तरफ से अंडर-17 और अंडर-19 में भी खेला है। निजाकत ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच 2014 को अफगानिस्तान के विरुद्ध खेला था। (Photo Courtesy: cricbiuzz)