
क्रिकेट के मैदान पर जब कोई खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरता है तो फिर उसको सेलिब्रेट करने का अंदाज भी उसका अपना होता है। हर खिलाड़ी कुछ अलग अंदाज में अपनी खुशी जाहिर करता है। वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो इस लिस्ट में शिखर धवन का अंदाज सबसे जुदा है। जब मैदान में वो बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो उनका बल्ला ही उनकी काबिलियत का प्रदर्शन करता है और जितनी देर वो मैदान में रहते हैं विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर दबाव देखा जा सकता है। वहीं धवन अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के अलावा एक और कारण से खासे सुर्खियों में रहते हैं वो है उनका अपनी खुशी को सेलिब्रेट करने का अंदाज। क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर जब मैदान में खुशी मनाते हैं तो पहलवानों की तरह ताल ठोंककर अपनी मूंछों पर ताव देते हैं, उनका यह अंदाज लोगों को खासा पसंद भी है। शिखर धवन से पहले भी तमाम क्रिकेटर्स अपने-अपने स्टाइल में मैदान पर सेलिब्रेट करते दिखते हैं, जिन्हें आप नीचे गई तस्वीरों में देख सकते हैं। 
वेस्टइंडीज ने शनिवार को सभी हैरान करते हुए भारत के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में बराबरी की थी। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज एश्ले नर्स ने मैदान पर ''बाबाजी का ठुल्लू'' दिखाते हुए जीत को सेलिब्रेट किया था। दरअसल, शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद नर्स ने मैदान पर अगल ही अंदाज में उसका जश्न मनाया। नर्स ने धवन को ''बाबाजी का ठुल्लू'' का ईशारा कर मैदान से बाहर जाने को कहा था। इस मैच में पहले बल्ले और बाद में गेंद से कमाल दिखाने वाले नर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी अपने अंदाज में सेलिब्रेशन का इशारा पेश करते हैं। कोहली जब किसी विरोधी टीम के खिलाफ शतक लगाते हैं तब उनका रिएक्शन देखने लायक होता है। खुशी का इजहार करने के लिए पहले वो हवा में बल्ला लहराते हैं। जोर से दहाड़ते हैं और बल्ले के जरिए फ्लाइंग किस देते हैं। उनके इस जश्न से स्टेडियम में मौजूद हजारों क्रिकेट प्रशंसक खुशी से झूम उठते हैं। बुधवार (24 अक्टूबर, 2018) को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए शतक से पहले, पिछले 60 शतकों में फैंस ने विराट को अलग-अलग तरह से जश्न मनाते हुए देखा, मगर 61वें शतक का जश्न कुछ अलग अंदाज में था। इस बार विराट ने जब दूसरे ओडीआई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 37वां अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय शतक लगाया तो कुछ स्पेशल हुआ। इसकी वजह यह है कि मैच के दौरान बल्लेबाजी में उन्हें काफी मुश्किलें आईं, खराब पिच और काफी थकान के बाद भी उन्होंने अपनी मंजिल को छू लिया। इसलिए आमतौर पर शतक लगाने के बाद दहाड़ने वाले विराट शांत रहे और वैसा कुछ नहीं हुआ जो आमतौर पर शतक लगाने के बाद करते थे। विराट ने जब 61वां शतक लगाया तो उन्होंने बहुत धैर्य से दर्शकों का अभिवादन किया। ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों की तरफ बल्ला उठाया और बल्ले पर हाथ रखकर इशारा किया। क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो विराट ने दहाड़ने की जगह बल्ले पर हाथ रख विरोधी को जताना चाहा कि वो बल्ले से जवाब देते हैं। -
वेस्ट इंडीज के फेमस खिलाड़ी शेल्डन कॉटरेल भी अपने अंदाज के लिए काफी पहचाने जाते हैं। वह अक्सर क्रिकेट मैदान पर सैल्यूट देकर सेलिब्रेशन करते हैं। शेल्डन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2018) के दौरान एक सिपाही की तरह सैल्यूट करते नजर आए थे।

एक बार क्रिकेट मैदान पर एक गेंदबाज ने विकेट मिलने पर ऐसा जश्न मनाया कि यह जश्न उस पर भारी पड़ गया था। जश्न मनाते-मनाते यह खिलाड़ी अचानक ही मैदान पर बैठ गया और दर्द से कराह उठा। यह घटना हुई थी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के साथ। इसी साल जुलाई में जिम्बाब्वे के साथ खेल गए दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराया था। लेकिन इस मैच के दौरान पाकिस्तान के एक गेंदबाज की गर्दन लचक गई। जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में हसन अली ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रेयान मरे को बोल्ड किया था। विकेट लेने के बाद जब उन्होंने विकेट लेने का जश्न मनाया तो उनकी गर्दन में हल्का झटका आ गया और वो मैदान पर ही बैठ गए थे।