वनडे मैचों में टीम इंडिया में तीन बैट्समैन ऐसे हैं, जिनके नाम डबल सेंचुरी के रिकॉर्ड दर्ज हैं। लिहाजा जहां पर इन क्रिकेटर्स ने ये रिकॉर्ड बनाए हैं वे स्टेडियम भी इनके लिए बेहद खास हैं। इन क्रिकेटर्स के इस रिकॉर्ड को अब तक कोई नहीं तोड़ पाया। जानिए कौन-कौस सी हैं वो जगह जहां पर आपके इन फेवरेट क्रिकेटर्स के नाम पर दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड। -
2010 में ग्वालियर कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डबल सेंचुरी बनाई थी।
इंदौर स्टेडियम में 8 दिसंबर 2011 में भारतीय टीम के क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का अहम रिकॉर्ड दर्ज है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 418 रन बनाए थे। सहवाग ने 149 गेंदों में 219 रनों की पारी खेलते हुए 25 चौकों और सात छक्के लगाए थे। सगवाग की डबल सेंचुरी भी हमेशा यादगार रहेगी। रोहित शर्मा ने इंदौर स्टेडियम में अपना शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा तो वनडे में दो शतकीय पारियां खेलने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के दो स्टेडियम में डबल सेंचुरी मारी हैं। कोलकाता का ईडन गार्डन्स में 13 नवंबर 2014 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 264 रन बनाकर श्रीलंकाई बॉलर्स को पस्त कर दिया था। बता दें कि ईडन गार्डन्स रोहित शर्मा का फेवरेट स्टेडियम हैं और यही वजह है कि उन्होंने इस स्टेडियम में अपने नाम अहम रिकॉर्ड किया। उन्होंने 264 रन की पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। रोहित की शानदार पारी के जरिए टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 5 विकेट पर 404 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 2013 में बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में भी अपना अहम रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 209 रनों की पारी खेली थी। ऐसी डबल सेंचुरी सिर्फ रोहित शर्मा के ही नाम है। इसी स्टेडियम में क्रिस गेल ने भी धुंआधार पारी खेलकर भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 2013 में क्रिस गेल ने अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे फास्ट सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गेल ने 30 बॉल की सेंचुरी पारी में 11 छक्के और 8 चौके मारे थे। उनका ये रिकॉर्ड हमेशा यादगार रहेगा।